स्वादिष्ट पकवान

Briyani Recipe: गणेश गावा देशी घी से बनाए अपनी बिरयानी को और भी स्वादिष्ट और हेल्दी, इन मौकों पर करें सर्व

इस साल दशहरा या दिवाली के अवसर पर आप घर पर कुछ अलग और स्वादिष्ट रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। ऐसे में बिरयानी बनाने के लिए आपको किचन में ये सामाग्री चाहिए होगी।

Briyani Recipe: यहां जानें  बिरयानी बनाने की सामग्री और विधि…


इस साल दशहरा या दिवाली के अवसर पर आप घर पर कुछ अलग और स्वादिष्ट रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। ऐसे में बिरयानी बनाने के लिए आपको किचन में ये सामग्री चाहिए होगी। भूख लगने पर आप घर में इसे झटपट बना सकते हैं।

Briyani Recipe: घर में हर रोज वही खाना खाते-खाते लोग बोर हो जाते हैं। ऐसे में आप कुछ नई डिश ट्राई कर सकते हैं जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक खूब पसंद करेंगे। आज हम आपको वेज बिरयानी बनाना सिखाएंगे। इसे सतरंगी बिरयानी भी कहते हैं। ये डिश खाने में बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी भी है। भूख लगने पर आप घर में इसे झटपट बना सकते हैं। जानें इसकी रेसिपी…

बनाने के लिए सामाग्री

बिरयानी बनाने के लिए आपको चाहिए लाल गाजर, बीन्स, बेल पेपर, ब्रोकली, चुकंदर, हरी जुकीनी, बिरयानी वाला चावल, प्याज, दही, नमक, पुदीना, गणेश मार्का गावा देसी घी, काजू का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च पाउडर, इलायची पाउडर, केवड़ा पानी, केसर पानी, हरी मिर्च, गरम मसाला और गणेश तेल।

Read more: Lachha Paratha Recipe : लच्छे पराठे के बिना अधूरा है दाल मखनी का स्वाद, सीखें बनाने का सुपर इजी तरीका

बनाने की विधि

बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले आपको सभी सब्जियों को टुकड़ों में काट लेना है। इन सभी को अलग-अलग रख दें। इसके बाद आप चावल को आधे से ज्यादा पका लें। अब एक बर्तन या पैन में सब्जियों को डालें और उसमें हल्दी पाउडर, केसर का पानी, पुदीने की पत्तियां, प्याज, दही, काजू का पेस्ट, मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। फिर अब पके हुए चावल में  गणेश का देसी घी और गरम मसाला पाउडर मिलाकर रख दें।

इतने समय के लिए लो तापमान में रखें

अब पैन या बर्तन को ढक कर रख दें और 15 से 20 मिनट के लिए इसे ओवन में लो तापमान में रखें। लीजिए बस तैयार है आपकी लजीज सतरंगी बिरयानी. इसे गरमा-गरम प्लेट में निकालकर सर्व करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button