विदेश

Wind Runner : दुनिया का सबसे विशाल विमान हो रहा है तैयार! जानें किन मायनों में होगा खास

यूएस स्टेट के कोलोराडो बेस्ड राडिया एनर्जी स्टार्टअप ने अपनी एक खास आइडिया के ऊपर पर काम कर रहा है। इसके अनुसार यह विमानन इतिहास में सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट बना कर इतिहास रचने को तैयार है।

Wind Runner : एयरप्लेन में क्या है ऐसा खास जो डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों को पूरा करने में करेगा मदद

यूएस स्टेट के कोलोराडो बेस्ड राडिया एनर्जी स्टार्टअप ने अपनी एक खास आइडिया के ऊपर पर काम कर रहा है। इसके अनुसार यह विमानन इतिहास में सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट बना कर इतिहास रचने को तैयार है।

राडिया एनर्जी स्टार्टअप –

यूएस स्टेट कोलोराडो बेस्ड राडिया एनर्जी स्टार्टअप दुनिया के सबसे विशाल विमान बनाने को लेकर तेजी से  काम कर रही है। इस कंपनी का WindRunner एयरप्लेन खास तकनीक से काम कर रहा है। साथ ही इस एयरप्लेन का मिशन है कि यह विशाल विमान करीब 300 फुट लंबे ब्लेड्स को सीधा फार्म तक पहुंचाना है। और यह एयरप्लेन दुनिया को अपने कार्बोनाइजेशन लक्ष्यों को पूरा करने में भी हर तरह से  मदद कर सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इस विमान की खास बातें –

वैसे तो इस एनर्जी स्टार्टअप राडिया का कहा है कि इस नए एयरक्राफ्ट का पैमाना अलग हो सकता है, लेकिन यह कोई इंजीनियरिंग नहीं है। वैसे तो इस एयरक्राफ्ट को पुरानी टेक्नोलॉजी के साथ सुरक्षा पर ध्यान देते हुए तैयार कर रहा है।

यह टिकाऊ विमानन सिर्फ ईंधन का इस्तेमाल कर रहा है।

इस कड़ी में WindRunner एयरप्लेन जिस तरीके से काम कर रहा है उससे यह एयरप्लेन का विशाल 300 फुट लंबे ब्लेड्स को सीधा फार्म तक पहुंचाना ही लक्ष्य रखा गया है।

एयरक्राफ्ट को उतारने के लिए केवल एक साधारण पैक्ड-डर्ट या बजरी रनवे की आवश्यकता होगी।

सबसे खास बात यह है कि यह एयरक्राफ्ट 6,000 फीट जितनी छोटी पट्टियों पर भी उतर सकता है।

इस एयरक्राफ्ट को क्षेत्रीय केंद्रों से संचालित किया जाएगा साथ ही यह एयरक्राफ्ट सिर्फ जरूरत वाली जगहों पर इस्तेमाल करेगा।

इस एयरक्राफ्ट लंबाई की बात करें तो इसको लेकर आई जानकारी के अनुसार यह 6,000 फीट (1,800 मीटर) जितनी छोटी हवाई पट्टियों पर भी उतर सकता है। जो कि अपने आप में भी एक बहुत बड़ी बात हो सकती है, क्योंकि किसी भी दूसरे बड़े कमर्शियल एयरक्राफ्ट के लिए संभव नहीं हो सकता  है।

इस WindRunner एयरप्लेन के पास 272,000 क्यूबिक फीट का कार्गो बे वॉल्यूम होगा, जो तीन ओलंपिक स्विमिंग पूल को रखने के लिए समर्थ है।

यह बोइंग 747-400 कू आयतन का 12 गुना माना जा रहा है और  356 फीट लंबाई के साथ, और यह 127 फीट लंबा भी है। जहां तक पंखों के फैलाव की बात है यह 261 फीट तक है।

Read More- PF Withdrawal Limit: पीएफ खाते से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं आप? जानें क्या कहता है नियम

Antonov An-225 से तुलना –

Antonov An-225 से भी काफी विशाल एयरक्राफ्ट माना जा रहा है। जो कि Antonov An-225 जो कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत में नष्ट हो गया था, अब तक का सबसे भारी एयरक्राफ्ट माना जाती है। WindRunner एयरप्लेन के सामने Antonov An-225 भी छोटा लग सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button