विदेश

काबुल में हुए आंतकी हमले के लिए अफगनिस्तान ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार

काबुल स्थित ‘अमरीकन यूनिर्वसिटी ऑफ अफगानिस्तान’ पर घंटो चले आतंकी हमले में छात्रों और प्रोफेसर समेत 13 लोगों की मौत हो गई है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस हमले के लिए जिम्मेवार ठहराया है। उनका कहना है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान की जमीं पर रची गई है।

अशरफ गनी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सीमा पर तालिबान को सुरक्षित पनाह दे रहा है उसी ने हमले की साजिश रची है।

asraf

अशरफ गनी

अशरफ के कार्यलय से पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहील शरीफ को फोन कर इस कड़ी कारवाई करने की मांग की है। गनी के बयान के मुताबिक 13 लोगों की मौत हुई है।
आपको बता दें बुधवार को हमले के दौरान काफी सारे छात्र घबरा गए थे और खिड़की से कूदने लगे। ज्यादातर लोग कक्षाओं की खिड़कियों के पास गोली लगने से मारे गए हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button