वीमेन टॉक

Life of Husband and Wife: पति-पत्नी भूलकर भी न करें ये गलतियां, शादी-शुदा जिंदगी हो सकती है खराब

Life of Husband and Wife: जानिए कौनसी ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हैं जो वैवाहिक जीवन को करती है बर्बाद

Highlight

  • अपने पार्टनर के बारे में अपने दोस्तों, सहेलियों या रिश्तेदारों को बताने लगते हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि जब आप अपने पार्टनर की बुराइयां उन लोगों के आगे करेंगे तो उनके बारे में बुरा ही सुनने को मिलेगा।
  • मैरिड कपल की लाइफ में कई बार बाहरी लोगों का दखल भी परेशानी का सबब होता है। लोग अपने पार्टनर की कमियां दोस्तों, करीबियों या रिश्तेदारों से शेयर करने लगते हैं, जिससे बात कहीं से कहीं पहुंच जाती है।

Life of Husband and Wife: एक अच्छे और समझने वाले पार्टनर का मिलना तो कुछ हद तक किस्मत पर निर्भर करता है। मगर उस रिश्ते में हमेशा प्यार बनाए रखना तो दो लोगों की आपसी समझ पर ही निर्भर करता है। अक्सर ऐसा देखा गया है जब शादी के कुछ सालों बाद ही पति-पत्नी के रिश्ते में परेशानियां होनी शुरू हो जाती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि बात तलाक तक आ पहुंचती है। तो चलिए जानते हैं की वो कौन सी वजह हैं जिनकी वजह से ऐसे हालात पैदा होते हैं।

1. दो लोगों के बीच आपस में झगड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है। मगर हर बार लड़ाई के समय पिछली बातों को कुरेदना शुरू कर देंगे तो ऐसे में आपके पार्टनर के साथ आपके झगड़े खत्म नहीं हो सकते। ऐसे में ध्यान रखें भलाई इसी में है कि पुरानी बातों को पीछे छोड़ कर रिश्ते में आगे बढ़ जाएं।

2. यदि कोई एक झगड़े के मूड में है तो दूसरे को हमेशा चुप हो जाना चाहिए। इसी में दोनों की भलाई भी है। लेकिन ध्यान रहे ये मौन बहुत ज्यादा लंबा भी न खीचें। क्योंकि एक-दूसरे से बिल्कुल बात करना छोड़ देना भी रिश्ते में दरार डाल सकता है।

3. किसी भी इंसान को अपने माता-पिता की बुराई करना पसंद नहीं होता। यदि आप चाहते हैं कि आपके रिश्ते में कभी खटास नहीं पैदा हो तो ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप एक-दूसरे के माता-पिता का सम्मान करें।

4. बहुत बार ऐसा देखा गया है कि लोग अपने पार्टनर के बारे में अपने दोस्तों, सहेलियों या रिश्तेदारों को बताने लगते हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि जब आप अपने पार्टनर की बुराइयां उन लोगों के आगे करेंगे तो उनके बारे में बुरा ही सुनन को मिलेगा। जिसके बाद आपका सोचने का तरीका काफी हद तक नकारात्मक हो जाएगा और इन्हीं सारी बातों की वजह से लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं।

5. पैसे और पॉवर की ज्यादा इच्छा भी एक शादीशुदा जोड़े की जिंदगी को बर्बाद कर सकती है। जब आप इस बारे में बहुत ज्यादा सोचेंगे तो सेलफिशनेस और लालच पैदा होता है। अगर पति या पत्नी प्यार और शादी से पहले धन और संपत्ति को प्राथमिकता देंगे तो संभावना है कि मैरिज लाइफ में दिक्कतें आनी शुरू हो जाएं।

Read more: Hottest Movies In Bollywood: बॉलीवुड की ये फिल्में हैं वेबसरीज़ से भी ज्यादा बोल्ड

6. मैरिड कपल की लाइफ में कई बार बाहरी लोगों का दखल भी परेशानी का सबब होता है। लोग अपने पार्टनर की कमियां दोस्तों, करीबियों या रिश्तेदारों से शेयर करने लगते हैं, जिससे बात कहीं से कहीं पहुंच जाती है। अक्सर इस तरह की चर्चा करने से आपके सोचने का तरीका नकारात्मक हो जाता है और फिर रिश्ते में खटास आने लगती है।

7. शादीशुदा जिंदगी में आलस करना भी रुकावटें पैदा कर सकता है। मैरिड लाइफ को जीवंत बनाए रखने में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता होती है। अगर आप या आपका पार्टनर ज्यादातर आलसीपन दिखाता है तो शादी पर खतरा मंडराने लगता है।

8. मैरिड लाइफ में पार्टनर की पसंद-नापसंद का ध्यान रखना काफी मायने रखता है, क्योंकि इससे बॉन्डिंग बेहतर होती है। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो फिर छोटी-छोटी बातों पर झगड़े शुरू होने लगते हैं। शादी के बाद एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को समझने की जरूर कोशिश करें ताकि झगड़े से बच सकें।

9. किसी भी शादीशुदा जिंदगी में धोखा सबसे बड़ा कारण होता है, दांपत्य जीवन खराब करने के लिए। ऐसे में जरूरी है कि पत्नी और पत्नी के बीच विश्वास बना रहे और एक-दूसरो को कभी भी धोखा न दें।

10. क्रोध किसी भी रिश्ते को कमजोर बना सकता है। वैवाहिक जीवन में पति- पत्नी को हमेशा अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। गुस्से में किया गया फैसला, भविष्य में पछताने का कारण बनता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button