पर्यटन

Pink City Night Life: जयपुर की नाइट लाइफ है गजब, रात में इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, घूमने में आ जाएगा मजा

Pink City Night Life: नाइटलाइफ की बात करें तो जयपुर से बेहतर कोई जगह नहीं है। यहां कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। जयपुर को पिंक सिटी भी कहा जाता है, इसके साथ ही यह राजस्थान की राजधानी भी कहलाती है। यह शहर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है, इसके अलावा इसे रंगीला शहर या फिर रंगों का शहर भी कहा जाता है।

Pink City Night Life: देर रात तक गुलजार रहती जयपुर की सड़कें, राज मंदिर में जरूर देखें मूवी

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे घूमना पसंद न हो। दरअसल, लोग नई-नई जगहों पर जाते हैं, वहां के नए खाने का स्वाद लेते हैं और साथ ही प्रसिद्ध जगहों पर घूमते हैं और इन यादों को तस्वीरों और वीडियो में हमेशा के लिए कैद कर लेते हैं। ऐसे में कोई अपने दोस्तों संग, कोई अपने पार्टनर संग, तो कोई अपने परिवार के साथ घूमने जाता है। पर अगर बात युवाओं की करें तो ट्रिप पर जाने के अलावा शहरों की नाइट लाइफ भी इन्हें अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसे में ये लोग ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां की नाइट लाइफ बेहद शानदार हो। इसलिए अगर आप भी नाइट लाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं, तो हम आपको भारत के अस राज्य के बारे में बताएंगे जहां की नाइट लाइफ काफी प्रसिद्ध है। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी जगह है- Pink City Night Life

नाइटलाइफ की बात करें तो जयपुर से बेहतर कोई जगह नहीं है। यहां कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। जयपुर को पिंक सिटी भी कहा जाता है, इसके साथ ही यह राजस्थान की राजधानी भी कहलाती है। यह शहर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है, इसके अलावा इसे रंगीला शहर या फिर रंगों का शहर भी कहा जाता है। आपको बता दें कि जयपुर की स्थापना 1727 ईसा में सवाई जय सिंह द्वारा की गई थी। यहां आपको बहुत सारी ऐसी जगहें मिल जाएंगी जहां आप अपनी फैमिली के साथ न केवल दिन में बल्कि रात को भी घूमने आ सकते हैं।

देर रात तक गुलजार रहती जयपुर की सड़कें Pink City Night Life

ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ आप यहां के बेहतरीन नजारे, खाना-पीना, कल्चरल इवेंट्स, कल्चरल डांसेस का भी लुफ्त उठा सकते हैं। शहर के मिडनाइट बाजार और नाइट लाइफ यहां की रौनक को बढ़ाती है। शहर की रातें इतनी चहल-पहल भरी और गुलजार रहती है जैसे लगता ही नहीं है कि आधी रात होने को हैं।

Read More:- Oldest Railway Station: ये हैं भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन, इतिहास काफी पुराना, लगते हैं आलीशान महल

जल महल की पाल पर लगता है बाजार Pink City Night Life

जयपुर में नाइट बाजार को जल महल की पाल पर लगाया जाता है। ये मार्केट शाम के 7 बजे से लेकर देर रात के 1 बजे तक खुला रहता है। पूरी रात यह मार्केट कपड़ों के स्टॉल, टेस्टी फूड स्टॉल और अन्य स्टॉल से जगमगाया रहता है। इन दुकानों में रोशनी के बीच आप खरीदारी करें। इसके साथ ही जल महल के सुंदर नजारों का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इस मार्केट की एंट्री फीस 50 रुपए प्रत्येक व्यक्ति है, इसके साथ ही यहां आपको 30 रुपए के खाने का कूपन भी लेना पड़ता है।

Pink City Night Life

होटल और रेस्टोरेंट Pink City Night Life

बॉलीवुड फिल्में हमें देश की खूबसूरती से समय समय से अवगत कराती रहती हैं। यहां आपको कई ऐसे रेस्तरां और होटल मिल जाएंगे जो पूरी रात खुले रहते हैं। यहां आपके वेज नॉन वेज, यहां तक की सी फूड के भी तमाम ऑप्शन मिल जाएंगे। आपको बता दें कि कई बॉलीवुड फल्में भी शूट की गई हैं।

अमर जवान ज्योति Pink City Night Life

अमर जवान ज्योति एक स्मारक है जो 24 घंटे खुला रहता है। 1971 की भारत पाकिस्तान लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों की याद में इस स्मारक का निर्माण करवाया गया था। यहां आप किसी भी वक्त घूमने आ सकते हैं और यहां आपको कोई टिकट भी खरीदनी नहीं पड़ेगी। परिवार के साथ कुछ ऐतिहासिक स्थल घूमने का सोच रहे हैं तो एक बार जयपुर जरूर एक्सप्लोर करें।

आमेर किले का लाइट एंड साउंड शो Pink City Night Life

आमेर किले का साउंड एंड लाइट शो देखने लायक है। यह शो पर्यटकों की भाषा की पसंद के आधार पर 2 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित किया जाता है। शो का समय अंग्रेजी के लिए शाम 7:30 बजे और हिंदी के लिए रात 8:30 बजे है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

लाइट एंड वाटर फाउंटेन शो Pink City Night Life

जयपुर की खासियतों में से सबसे ख़ास है रंगो का मिलाप। यहां की हर जगह पर आपको रंग भरी प्रतिमाएं लाभान्वित कर जाएंगी। एशिया के सबसे बड़े गोलाकार उद्यानों में से एक, जवाहर सर्कल गार्डन जयपुर का गौरव है जिसमे लाइट एंड फाउंटेन शो आयोजित किया जाता है।

नाहरगढ़ किले से शहर को निहारें Pink City Night Life

गुलाबी नगरी में आकर अगर आपने शहर की चमचमाती तस्वीर नहीं ली, पल में आपको अपना बनाने वाली यह नगरी कुछ ही पलों में सुकून दे जाएगी। अरावली पहाड़ियों के किनारे नाहरगढ़ राजपूतों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण किला रहा है। नाहरगढ़ किले की यात्रा का सबसे अच्छा समय शाम का है, जब तापमान थोड़ा कम हो जाता है।

Pink City Night Life

“राज मंदिर” में जरूर देखें मूवी Pink City Night Life

राज मंदिर जयपुर के सबसे पुराने सिनेमाघरों में से एक है जहां आपको सिर्फ फिल्म का ही मज़ा नहीं बल्कि जयपुर की विरासत, उसके कल्चर का भी आनंद मिलेगा। राज मंदिर सिनेमा अंदर और बाहर से लोकप्रियता में अनूठा है जहां लोग हर वक़्त आना पसंद करते हैं। विशाल झूमर और लॉबी में लाइट की व्यवस्था इस जगह को किसी महल से कम नहीं बनाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button