पर्यटन

Hill stations for summer: खूबसूरत वादियों के बीच मनाना चाहते हैं गर्मी की छुट्टियां, तो आज ही करें प्लान

गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन हिल स्टेशनों से बढ़िया जगह आपको नहीं मिलने वाली। ठंडी का मजा साथ में प्रकृति का भी बढ़िया अनुभव देंगी। यहां आप अपनी फैमिली के साथ समर वेकेशन पर जा सकते हैं। बेहतरीन रहता है यहां का माहौल।

Hill stations for summer: गर्मियों में स्वर्ग से कम नहीं है ये जगह, व्यू कर देख कर हैरान रह जाएंगे आप


Hill stations for summer: भारत सिर्फ घूमने-फिरने और संस्कृति के लिए ही नहीं, बल्कि यहां की खूबसूरत और हरी-भरी वादियां भी कमाल की हैं। गर्मी के मौसम में घूमने के लिए आप चाहे तो नॉर्थ के पहाड़ों पर जा सकते हैं, या फिर साउथ के शानदार बीच पर मस्ती कर सकते हैं, और ईस्ट की तरफ घूमने जाएं तो वहां की विविधता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। भारत में आपको शोर-शराबे वाली शहर की जिंदगी से लेकर शांत और सुकून देने वाली जगहें, और संस्कृति से भरपूर गांव तक, सब कुछ घूमने को मिलेगा। घूमने के शौकीनों के लिए भारत एकदम परफेक्ट जगह है, यहां हर कोने में घूमने की कोई न कोई बेहतरीन जगह जरूर मिलेगी। तो फिर देर किस बात की, इस गर्मी घूमने का प्लान बनाइए वो भी हमारी कुछ बेहतरीन जगहों के साथ-

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, विश्व प्रसिद्ध चाय और औपनिवेशिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है। दार्जिलिंग को “पहाड़ियों की रानी” के नाम से भी जाना जाता है। दार्जिलिंग एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित जगह है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है।

लद्दाख घूमने के लिए जाए

अगर आप घूमने के शौकीन हैं और थोड़ा बहुत एडवेंचर पसंद करते हैं, तो लद्दाख आपके लिए सपनों की जगह है। इसे “ऊंचे दर्रों की धरती” भी कहते हैं, ये जगह उन बाइकर्स और ट्रेकर्स की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर आती है, जो एडवेंचर के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ये समंदर तल से लगभग 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और कई लोगों के लिए यहां तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है। फिर भी, हर साल देश-विदेश से बाइकर्स और घुमक्कड़ यहां दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का मजा लेने और लद्दाख रोड ट्रिप के रोमांच का अनुभव लेने आते हैं।

माउंट आबू खूबसूरत जगह

चिलचिलाती गर्मी से दूर भागना चाहते हैं? तो घूमने के लिए राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती! आरावली की पहाड़ियों में बसा ये खूबसूरत हिल स्टेशन ना सिर्फ आपको सुकून की सांस लेने देगा बल्कि घूमने-फिरने का भी मज़ा दिलाएगा।

कश्मीर

गर्मी की छुट्टियों का प्लान बन रहे हैं? तो फिर कश्मीर से बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है। कश्मीर रंग-बिरंगे ऑर्किड, खुशनुमा मौसम, और शांत डल झील से भरपूर है। यहां घूमने का हर कोना आपको तरोताजा कर देगा। बर्फ से ढकी चोटियां, डल झील, हॉउसबोट, ऊंचे-ऊंचे चीड़, देवदार और चिनार के पेड़ और घने-गहरे घाटियां कश्मीर की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसे धरती पर स्वर्ग के नाम से भी जाना जाता है।

Read More: Famous sunset point in india: जानिए भारत के बेस्‍ट सनसेट प्‍वाइंट, जिसे देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

मनाली

हिमाचल प्रदेश के उत्तरी छोर पर बसे मनाली की खूबसूरती देखते ही दिल खुश हो जाता है। बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल, पहाड़ी इलाके और नदियां- झीलें, यहां सबकुछ है घूमने और मजे करने के लिए। गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए भारत में सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है मनाली। यहां का हसीन नजारा, चारों तरफ हरियाली का रंग और सुहाना मौसम मन को मोह लेता है। देवदार के पेड़ और बर्फ से ढकी चोटियां, ये सब मिलकर मनाली को बनाते हैं घूमने का पूरा पैकेज।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button