पर्यटन

August Holiday Plan :अगस्त में मिल रहीं इतनी छुट्टियां,बना लें इन जगहों पर घूमने का प्लान

अगस्त के महीने में घूमने का प्लान बेस्ट है।चाहे परिवार के साथ हो या दोस्तों के साथ घूमने का मजा आ जाएगा।

August Holiday Plan : नेचुरल ब्यूटी से करते हैं प्यार तो अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में घूम आएं 5 डेस्टिनेशन, मजा आ जाएगा आपको


अगस्त महीने में मिलने वाली छुट्टियां –

इस महीने मिलने वाली छुट्टियों का आनंद उठाना चाहते हैं और घूमने की योजना है तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्ग वीकेंड ट्रिप पर जा सकते हैं। 12 और 13 अगस्त को शनिवार और रविवार की छुट्टी है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश मिल रहा है।26 और 27 अगस्त के वीकेंड पर भी घूमने की योजना बना सकते हैं। साथ ही अगर केरल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं तो 28 व 29 अगस्त को ओणम की छुट्टी मिल सकती है। तीन से चार दिन की छुट्टी घूमने के लिए बेहतर मौका है। फटाफट ट्रिप प्लान कर लें और तुरंत ही टिकट भी बुक करा लें. जानें इस महीने कौन सी 5 जगहें सबसे परफेक्ट हो सकती हैं।

माउंट आबू, राजस्थान का प्लान – 

देश की सबसे फेवरेट जगह माउंट आबू का नाम भी आता है। बारिश के मौसम में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है।यह सीजन यहां घूमने के लिहाज से बेस्ट माना जाता है।

Read more: Best Places for Holiday Trip- शहर की दूषित हवा से दूर कहीं घूमने जाने का करें प्लॉन, यहाँ पढ़े कुछ बेस्ट ऑप्शंस

मुन्नार, केरल का प्लान –

नेचुरल ब्यूटी से घिरा केरल का मुन्नार  जाना हो तो मानसून से परफेक्ट टाइम हो ही नहीं सकता है। यहां के चाय बागान आपको यूनिक एक्सपीरिएंस देंगे तो हाउसबोट समेत दूसरी जगहें ट्रैवलिंग को मजेदार बना देंगी।

वायनाड, केरल का प्लान –

मानसून में घूमने के लिहाज से वायनाड भी अच्छा है।वैसे तो अक्टूबर से मई तक बेस्ट माना जाता है लेकिन अगर बारिश में आपको नेचर को करीब से देखना चाहते हैं तो वायनाड  जाया जा सकता है। यहां का नजारा अद्भुत होता है। नीलिमला व्यू प्वाइंट, चेम्ब्रा पीक आपका रोम-रोम आनंद से भर देता है। ट्री हाउस, वा थिरी, कुरुवा द्वीप, थिरुनेली मंदिर जाकर आप ट्रिप को रोचक बना सकते हैं।

कुर्ग, कर्नाटक का प्लान –

बारिश के मौसम में कुर्ग  की खूबसूरती देखने लायक ही होती है।कर्नाटक का यह मशहूर हिल स्टेशन है। पहाड़ों की खूबसूरती की वजह से इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां आएं तो एबी फॉल्स, होना मना केर झील और इरुप्पू वाटर फॉल्स देखना  कभी भी मिस ना करें।

Read more: Indian Tourist Place: भारत की 10 सबसे सुंदर जगह जहां आप भी जाना करेगें पसंद

गोवा का प्लान –

वैसे तो गोवा गर्मी और सर्दी के लिए परफेक्ट माना जाता है लेकिन बरसात में भी यहां की खूबसूरती बढ़ जाती है।मानसून में यह रोमांटिक जगह और भी ज्यादा रोमांटिक हो जाती है। अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में आप गोवा  जाने का प्लान बना सकते हैं। बीच पर मौज मस्ती और यहां की नाइट लाइफ कहीं और देखने को नहीं मिलेगी।

पुरे परिवार के साथ घूमने का प्लान-

रक्षाबंधन की एक दिन की छुट्टी पर पूरा परिवार इकठ्ठा हो जाता है तो आप अभी मथुरा वृंदावन की सैर पर जा सकते हैं।  दिल्ली से एक-दो दिन की छुट्टी में मथुरा की सैर की जा सकती है। यहां गोकुल धाम, गोवर्धन पर्वत, प्रसिद्ध मंदिरों का सैर बजट में की जा सकती है और आप यहां शाम में यमुना तट की आरती देखने जा सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button