लाइफस्टाइल

Pet Care Tips: किस तरह रखें गर्मियों में अपने डॉग का ध्यान, ये टिप्स आपके बेहद काम की

चिलचिलाती गर्मी सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी खतरनाक है। इस मौसम में उन्हें भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है लेकिन ज्यादातर लोग इस बात पर गौर ही नहीं करते। इससे आपका पेट हो सकता है परेशान तो गर्मियों में उन्हें सेफ हैप्पी एंड हेल्दी रखने के लिए इन बातों पर ध्यान देना है जरूरी।

Pet Care Tips: गर्मियों में कैसे करें डॉग की केयर? जानिए घूमाने का क्या हैं सही समय


Pet Care Tips: सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि डॉग (Dog) को भी गर्मी से कई प्रकार की समस्या होती है। इंसानों के मुकाबले कुत्तों को गर्मी अधिक सताती है। इस हीट को डॉग बर्दाश्त नहीं कर पाते और एग्रेसिव हो जाते हैं। कई बार दोपहर में बाहर घूमने से कुछ डॉग हीट स्ट्रोक (Heat Stroke in Dogs) का शिकार बन जाते हैं। लापरवाही के चलते वो भी डिहाइड्रेशन, हीटवेव का शिकार हो सकते हैं। आज हम ऐसी कुछ गलतियों के बारे में जानेंगे, जिससे डॉग पेरेंट्स को बचना चाहिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

संतुलित आहार न देना

गर्मी के दिनों में पालतू को संतुलित आहार देना बहुत जरूरी होता है। आप पशु चिकित्सक से पूछ कर अपने पालतू जानवर को सीजनल फल भी खाने के लिए दे सकती हैं। इन फलों को खाने से पालतू जानवर गर्मी के दिनों में हायड्रेट रहते हैं। गर्मी के दिनों में अपने पालतू जानवर को बैलेंस डाइट देने के साथ-साथ पानी भी पर्याप्त मात्रा में अवश्य दें। कई लोग यह गलती करते हैं कि जो पानी खुला रखा रहता है वहीं पानी पीने के लिए अपने पालतू जानवर को दे देते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि खुले पानी में गंदगी और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं।

Read More: Milk At Night: जानिए रात को दूध पीने के क्या हैं नुकसान, डेंटल हेल्थ और डाइजेशन पर पड़ सकता है प्रभाव

घूमाने का सही समय जानें

अगर डॉग को घूमाना है तो मॉर्निंग का समय बेहतर है या फिर शाम में 6:30 के बाद आप अपने डॉग को घुमा सकते है। दोपहर में गर्मी बहुत ज्यादा रहती है तो ऐसे में डॉग को हीट स्ट्रोक का खतरा बना रहता है।

गर्मियों में Dogs की देखभाल से जुड़े जरूरी टिप्स

अगर आप अपने डॉग को आसपास किसी जगह या फिर वेकेशन पर लेकर जा रहे हैं, तो उसे गाड़ी में लॉक करने की गलती न करें। ऐसा करने से ग्रीन हाउस इफेक्ट जनरेट होता है। कहीं से हवा पास न होने की सिचुएशन में गाड़ी का टेंपरेचर बढ़ सकता है, जो आपके डॉग के लिए खतरनाक है। कई बार इससे पेट्स की जान भी चली जाती है।

डॉग्स को गर्मी से बचाने के लिए लोग उनकी शेविंग करा देते हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं। ऐसा करने से आप डॉग्स के नेचुरल इन्सुलेशन को रोकते हैं। शेविंग करवाने से उन्हें सनबर्न की भी समस्या हो सकती है, तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। हां, थोड़ी-बहुत ग्रूमिंग करवा सकते हैं।

गर्मियों में पेट्स को बाहर घुमाने ले जाते हैं और घर आते ही उन्हें ठंडा पानी पीने को देते हैं, तो यहां भी आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। ऐसा करने से वो भी बीमार पड़ सकते हैं। बेशक घर आते ही वो पानी ढूंढ़ते हैं, लेकिन पहले उन्हें थोड़ी देर रेस्ट करने दें, हवादार जगह पर बिठाएं, फिर पानी दें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button