विदेश

सीरिया में संकट को लेकर ओबामा ने की ब्लादिमिर पुतिन से बात

हाल ही में अमेरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से सीरिया संकट को लेकर स्पष्ट रूप से बात की है। व्हाइट हाउस द्वारा आज बताया गया है कि राष्ट्रपति ओबामा ने सीरिया के उदारवादी विपक्ष पर रूसी हवाई हमले को रोककर रूस के द्वारा बेहद महत्वपूर्ण सकारात्मक भूमिका  निभानें पर जोर दिया।

barack-obama-and-vladimir-putin-clash-over-the-carnage-in-syria-136400777115503901-150929064004

दोनों नेताओं ने 11 फरवरी को हुई बैठक में अंतरराष्ट्रीय सीरिया सपोर्ट ग्रुप पर लिए गए फैसलों और समझौतों पर बातचीत की।

फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान शनिवार को दोनों नेताओं ने सीरिया के घिरे हुए इलाकों में तेजी से मानवीय सहायता पहुंचाने की जरूरतों पर जोर दिया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button