पर्यटन

Hill Stations Near Delhi: कम बजट में दिल्ली के आसपास इन जगहों की करें सैर, गर्मी से मिलगी राहत, दो दिन में चप्पा-चप्पा कर लेंगे एक्सप्लोर

Hill Stations Near Delhi: इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी जगहों पर घूमना पसंद करते हैं। दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों के पास तो ऐसे ढेरों विकल्प हैं, जहां वे 400-500 किलोमीटर की दूरी पर ही बजट में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

Hill Stations Near Delhi: गर्मी में घूमने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, वीकेंड में बनाएं प्लान

इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी जगहों पर घूमना पसंद करते हैं। दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों के पास तो ऐसे ढेरों विकल्प हैं, जहां वे 400-500 किलोमीटर की दूरी पर ही बजट में ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आप कम बजट में इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये वो जगहें हैं जहां पर बिताए गए पल आपकी जिंदगी के सबसे यादगार और खुशनुमा पलों में से एक हो सकते हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आप दिल्ली के पास कौन सी जगह जाकर एंजॉय कर सकते हैं।

नैनीताल

Hill Stations Near Delhi

दिल्ली से नैनीताल की दूरी लगभग 323 किमी है। दिल्ली से नैनीताल का सफर करना आसान है। बस, टैक्सी या निजी वाहन से नैनीताल तक पहुंचा जा सकता है। बजट ट्रिप के लिए बस या ट्रेन का चयन कर सकते हैं। रात 10 बजे दिल्ली से रानीखेत एक्सप्रेस पकड़ें और काठगोदाम तक 200 रुपये में सफर करें। वहां से 100 रुपये में नैनीताल के लिए बस मिल जाएगी। 200 रुपये में हाॅस्टल, 500 रुपये में होटल में कमरा या होम स्टे में ठहर सकते हैं। धर्मशाला में रुकने का खर्च और भी कम आएगा। स्थानीय खाना बजट में मिल जाएगा। वहां घूमने का एक दिन का खर्च लगभग 300 रुपये तक आ सकता है। मई से जुलाई के महीने में नैनीताल का टेंपरेचर लगभग 18 से 20 डिग्री होता है।

Read More:- Jyotirlinga Darshan With IRCTC: ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, 25 मई से शुरू होगी यात्रा, जानें कितना आएगा खर्चा

मसूरी

Hill Stations Near Delhi

दिल्ली से मसूरी का सफर 8 घंटे का है। दिल्ली से मसूरी के लिए बस ले सकते हैं जिसका किराया लगभग 300 रुपये आएगा। वहीं ट्रेन से देहरादून तक का किराया जनरल डिब्बे में 150 रुपये तक होगा। देहरादून से मसूरी के लिए 50 रुपये में बस मिल जाएगी। यहां सस्ते होटल भी मिल सकते हैं। बजट में सफर के लिए 200 रुपये में धर्मशाला में रूक सकते हैं। सस्ते होम स्टे भी ऑनलाइन तलाश सकते हैं। यहां खाने पर भी अधिक खर्च नहीं करना होगा। मसूरी में घूमने के लिए स्कूटी किराए पर ले सकते हैं। जिसका एक दिन का खर्च लगभग 300 रुपये तक आएगा।

लैंसडाउन

दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी लगभग 280 किलोमीटर है। सात घंटे का सफर तक करके लैंसडाउन पहुंचा जा सकता है। लैंसडाउन पहुंचने के लिए मसूरी एक्सप्रेस कोटद्वार का सफर कर सकते हैं। कोटद्वार से लैंसडाउन 40 किमी दूर है। प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो एक बार लैंसडाउन जरूर जाएं। सफर में लगभग 500 रुपये तक खर्च हो सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

कसौली

Hill Stations Near Delhi

दिल्ली के नजदीक कसौली है, जो लगभग 290 किमी की दूरी पर है। यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मौजूद है। यहां का ठंडा मौसम और शांत वातावरण आपकी वीकेंड ट्रिप को सुकून देने वाला बन सकता है। इसके अलावा भीमताल की सैर के लिए भी जा सकते हैं।

शिवपुरी

ऋषिकेश अपने पौराणिक धार्मिक स्थलों और आश्रमों के अलावा ऊंचे पर्वतों और घने जंगलों के लिए भी जाना जाता है। ये जगह दिल्ली से करीब 244 किलोमीटर दूर है। इससे थोड़ी दूरी पर शिवपुरी है। यहां बहने वाली पवित्र गंगा नदी में आप रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, बंजी जंपिंग, वॉटरफॉल, क्लिंबिंग और ट्रैकिंग के लिए भी यहां जा सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन दिनों यहां भीषण गर्मी पड़ती है।

सोजा

हिमाचल प्रदेश की इस जगह को बहुत कम लोग जानते हैं। पर्यटकों की हलचल से दूर इस जगह पर आपको वैसा ही फील आएगा जैसा आप फिल्मों में देखते हैं। गर्मी के मौसम में भी आपको यहां ठंड महसूस हो सकती है। आप आसानी से दिल्ली से जा सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button