टेक्नॉलॉजी

अगर यूट्यूब से चाहते हैं मोटी कमाई करना, तो फॉलो करें ये खास टिप्स: YouTube Earning

अगर आप थोड़ा भी समय यूट्यूब को देते हैं तो यूट्यूब आपको कुछ दिन में ही आलीशान जिंदगी दे सकता है, लेकिन इसके लिए आपको इस प्लेटफॉर्म में लगन के साथ काम करना होगा।

YouTube Earning:जानिए मॉनेटाइजेशन के लिए क्या है यूट्यूब की पॉलिसी, इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी


YouTube Earning: आजकल वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के जरिए लाखों लोग करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसका भारत समेत पूरी दुनिया का हरेक इंसान अपना चैनल बना सकता है, और उसपर लगातर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकता है। अगर आप भी यूट्यूब के जरिए लाखों-करोड़ों रुपये कमाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसका एक आसान तरीका बताते हैं।

कई सारे लोग यूट्यूब से बने करोड़पति

आज बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो एक नौकरी से ज्यादा यूट्यूब से पैसा कमा रहे हैं। अगर हम कुछ उदाहरण की बात करें तो टेक्निकल गुरुजी के गौरव चौधरी , टेक बर्नर के श्लोक श्रीवास्तव , भुवन बाम , कैरी मिनाटी , और डॉ. विवेक बिंद्रा जैसे हजारो ऐसे लोग हैं जो यूट्यूब से लाखों करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

यूट्यूब से ऐसे कमाए पैसे

यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। यहां आप खुद के वीडियो बनाकर अच्छा खासा रेवेन्यू निकाल सकते हैं। आपको अपना एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा और फिर उससे पैसा कमाने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा। आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा तभी बन सकते हैं जब आपका चैनल मॉनिटाइज होगा। इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल के मॉनिटाइजेशन पॉलिसी को पूरा करना होगा।

मॉनेटाइजेशन के लिए ये है यूट्यूब की पॉलिसी

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होंगी। आपको सबसे पहले अपना चैनल मॉनिटाइज कराना होगा जिसके बाद आपको अपने कंटेंट के दम पर कमाई होगी। यूट्यूब तभी किसी चैनल को मॉनिटाइज करता है जब चैनल में 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा होता है और साथ ही 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। ये शर्त पूरी होने के बाद आपका चैनल मॉनिटाइज हो जाएगा औ फिर आपके वीडियो में ऐड आएंगे जिससे आपको बंपर कमाई होगी। यहां आपको यह ध्यान रखना होगा कि यूट्यूब पर कमाई आपके वीडियो पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करती है।

शार्ट्स चैनल क्रिएट करके मोटा पैसा कमा सकते हैं

आप यूट्यूब पर शार्ट्स चैनल क्रिएट करके जमकर पैसा कमा सकते हैं। आज लॉन्ग वीडियो कि अपेक्षा शार्ट्स का क्रेज काफी ज्यादा है और खुद यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल के लिए अलग से फंड रिलीज करता है। शार्ट्स वीडियो वायरल होने पर आपको जमकर पैसा मिलता है।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

1. यूट्यूब पर अपना एक अकाउंट और फिर चैनल बनाएं।

2. अपने यूट्यूब चैनल का ऐसा नाम रखें जो आपके चैनल पर जाने वाले कंटेंट की जानकारी आम यूजर्स या दर्शकों को दें।

3. यूट्यूब पर सिर्फ अकाउंट बनाना काफी नहीं है। अगर आपको इससे पैसे कमाने हैं, तो इस प्लेटफॉर्म पर आपको लगातर वीडियो अपलोड करनी होगी यानी एक्टिव रहना होगा।

4. मोनेटाइजेशन के लिए आपको पिछले एक साल में कम से कम 10000 व्यूज, कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और वीडियो का 4000 घंटे तक चलना जरूरी होता है।

5. मोनेटाइजेशन कराने के बाद चैनल पर आने वाले व्युअरशिप के हिसाब से यूजर्स को किसी ब्रांड के साथ एड में कॉलेब करना का मौका मिलता है।

6. हर एक कॉलेब लोगों को अलग-अलग ऑफर देता है। कॉलेब के तहत आप अपनी वीडियो के दौरान के किसी भी कपनी के किसी प्रॉडक्ट का प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं।

Read More: कम खर्च में अधिक माइलेज देने वाली ये दो बाइक्स, अभी भी है लोगों की पहली पसंद: commuter bike

इन बातों का ख्याल रखना जरूरी

यूट्यूब पर कमाई करने के लिए यूजर्स को इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के तमाम नियमों का पालन जरूरी है। इसके लिए आपको यूट्यूब के सभी गाइडलाइन्स को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। आइए हम आपको यूट्यूब की कुछ मुख्य गाइडलाइन्स के बारे में बताते हैं।

1. आप अपने प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का कॉपी कंटेंट मत डालिए।

2. किसी भी ऐसे म्यूज़िक का इस्तेमाल ना करें, जिस पर किसी अन्य कंपनी का कॉपीराइट हो।

3. अपने अकाउंट के नोटिफिकेशन्स पर लगातार ध्यान दें, और यूट्यूब को तीन नोटिस भेजना का मौका ना दें, क्योंकि 3 नोटिस के बाद      यूट्यूब चैनल को बंद कर देता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button