टेक्नॉलॉजी

Jio Air Fiber: जियो ने लॉन्च किया अपना नया एयर फाइबर, क्लिक करते ही मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा

रिलायंस जियो ने आज गणेश चतुर्थी पर अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है।

Jio Air Fiber: इन शहरों में लॉन्च हुआ जियो एयर फाइबर, जानें क्या है प्लान की कीमत


जियो एयर फाइबर को दो वेरिएंट्स AirFiber और AirFiber Max पेश किया गया है।  जियो एयर फाइबर वाई-फाई 6 को सपोर्ट करता है इसमें पैरेंट कंट्रोल है और यह एक सेफ फ़ायरवॉल से लैस है। एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस। दोनों प्लान्स में 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे।

Jio Air Fiber: रिलायंस जियो ने आज गणेश चतुर्थी पर अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है। इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 28 अगस्त को 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में की थी। कंपनी ने फिलहाल देश के 8 मेट्रो शहरों में इसे लॉन्च किया है। अपको बता दें कि जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा।

Read more: Reliance jio 2023: जियो ने किया इंश्योरेंस सेक्टर में कारोबार की शुरुआत, स्मार्ट होम सेवाओं के लॉन्च की घोषणा

इन शहरों में लॉन्च हुआ जियो एयर फाइबर

कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं। वहीं, जियो एयर फाइबर के लॉन्च पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा, “हमारी फाइबर-टू-द-होम सर्विस, जियो फाइबर 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड कर रही है। हर महीने सैकड़ों हजारों लोग इससे जुड़ रहे हैं। लेकिन अभी भी लाखों घरों और छोटे बिजनेस को जोड़ा जाना बाकी है।

 जियो एयर फाइबर प्लान

1. एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, जिसमें 30Mbps और 100Mbps शामिल हैं।

2. कंपनी ने शुरुआती 30Mbps प्लान की कीमत 599 रुपये रखी है। वहीं, 100Mbps के प्लान की कीमत 899 रुपये रखी है।

3. दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे।

4. इसके अलावा एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100Mbps स्पीड वाला एक 1,199 रुपये का प्लान भी पेश किया है।

5. इसमें 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

जियो एयर फाइबर मैक्स प्लान की कीमत

जिन ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं। कंपनी ने 300 एमबीपीएस से लेकर 1000 एमबीपीएस यानी 1 जीबीपीएस तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं। 1499 रु में    300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।

Read more: Jio Financial Listing: फ्लैट कीमत पर लिस्ट हुआ JFSL का शेयर, पहले ही दिन लगा लोअर सर्किट

जियो वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है  बैलेंस

जियो बैलेंस चेक करने के लिए आपको केवल MyJio ऐप पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। यह काम जियो वेबसाइट के जरिए भी किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको Jio.com पर जाना होगा। इसके बाद वहां पर मोबाइल ऑप्शन को चुनें और अपने नंबर से साइन इन करें। इसके बाद आपके सामने मौजूदा प्लान, उसकी वैधता और शेष डाटा और कॉल लाभों की जानकारी हो

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button