टेक्नॉलॉजी

Google Pay Transaction History: गूगल पे पर कैसे डिलीट करें ट्रांजैक्शन हिस्ट्री? एक क्लिक में जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस, मिनटों में होगा काम

Google Pay Transaction History: अगर आपको गूगल पे पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करनी हो तो आपको यहां डिलीट का ऑप्शन नहीं मिलता और आपकी पूरी हिस्ट्री ऐप पर स्टोर रहती है। लेकिन फिर भी आपके पास एक अल्टरनेटिव तरीका है, जिससे आप अपनी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।

Google Pay Transaction History: गूगल पे पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का ये है सबसे आसान तरीका

ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स में से एक है। इस ऐप पर पहले यूजर्स अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री नहीं देख पाते थे, लेकिन अब आपको अपने लेन-देन की हिस्ट्री देखने का ऑप्शन मिलता है। जब भी आप अपने मोबाइल ऐप से किसी को पैसे भेजते हैं, इसकी टाइमिंग, अमाउंट, ट्रांजैक्शन आईडी और दूसरी सभी डीटेल्स ऐप पर स्टोर हो जाती हैं। हालांकि, अगर आपको ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करनी हों तो आपको यहां डिलीट का ऑप्शन नहीं मिलता और आपकी पूरी हिस्ट्री ऐप पर स्टोर रहती है। लेकिन फिर भी आपके पास एक अल्टरनेटिव तरीका है, जिससे आप अपनी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। आइए जानते हैं-

गूगल पे की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री

दरअसल, गूगल पे पर आपके द्वारा की गई सभी हर छोटी-बड़ी ट्रांजैक्शन की टाइमिंग, अमाउंट, ट्रांजेक्शन ID और बाकी सभी डीटेल्स ऐप पर स्टोर होती रहती हैं। आप चाहें तो इस हिस्ट्री को डिलीट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है। हिस्ट्री डिलीट करने का आसान प्रोसेस नीचे पढ़ें और उसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। इसके बाद आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

ऐसे चेक करें ट्रांजैक्शन हिस्ट्री

इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल ऐप ओपन करें और नीचे स्क्रॉल करें। यहां नीचे आपको Show transaction history का ऑप्शन शो होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने ट्रांजेक्शन हिस्ट्री ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में आपको सेंड किए हुए और रिसीव किए हुए सभी तरह के ट्रांजेक्शन की डीटेल्स दिख जाएंगी।

Read More:- Higgsfield AI Diffuse App: फोटो से वीडियो बना देगा स्मार्टफोन का ये App, AI का नया टूल लॉन्च

ऐसे डिलीट करें ट्रांजैक्शन हिस्ट्री?

  • इसके लिए बस आपको अपने फोन में गूगल क्रोम पर जाएं।
  • इस लिंक पर क्लिक करें- www.google.com और गूगल अकाउंट को लोकेट करें।
  • इसके बाद अपने गूगल क्रिडेंशियल्स भरें और अकाउंट में लॉगइन कर लें।
  • यहां लेफ्ट साइड में कॉर्नर में आपको तीन बिंदू शो होंगे इनपर क्लिक करें।
  • अब ‘Data and Privacy’ के ऑप्शन पर जाएं और ‘History Settings’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Web and App Activity’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और मैनेज ऑल वेब एंड ऐप एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सर्च बार में दिए गए तीन बिंदू पर क्लिक करें। ये करने के बाद अदर गूगल एक्टिविटी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और गूगल पे एक्सपीरियंस पर क्लिक करें।
  • गूगल पे एक्सपीरियंस के ऑप्शन पर जाने के बाद मैनेज एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप डाउन ऐरो के जरिए डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको जो ट्रांजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन हो रहा है उस पर क्लिक करें।
  • वैसे यहां पर आपको चार ऑप्शन मिलते हैं जिसमें आप अपने हिसाब से एक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं, आप पिछले घंटे, एक दिन पहले या ऑल टाइम पर क्लिक कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

कस्टम का ऑप्शन भी बेस्ट

जब आप ऑल टाइम के ऑप्शन को सलेक्ट करते हैं तो इस पर आपको पुरानी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री शो होती है। अगर आप इसे डिलीट करना चाहते हैं तो सामने दिए हुए डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके अलावा कस्टम के ऑप्शन पर क्लिक करके कुछ खास ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button