टेक्नॉलॉजी

Realme: रियलमी ला रहा 108MP कैमरा वाला नया फोन, 19 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च

Realme C53 का नया फोन आईफोन की लुक वाला फोन और इसके साथ 108,MP कैमरा वाला नया फोन, 19 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Realme: Realme C53 का नया फोन आईफोन की झलक में, जानें इसके फीर्चस और कीमत

रियलमी सी 53 भारत में 19 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा।  फोन को आईफोन जैसे डिजाइन में पेश किया गया है। फोन को भारत में पहले मलेशिया में पेश किया जा चुका है। भारतीय वेरिएंट के इस डिजाइन के फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। मलेशिया में लॉन्च हुआ Realme C53 वेरिएंट डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है।मलेशिया में लॉन्च किए गए वेरियंट में 6.74 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और पीक ब्राइटनेस 650 निट्स है।

Realme C53 का फीर्चस –

रियलमी सी 53 के फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली-G57 जीपीयू मिलता है। रियमली सी 53 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI T एडिशन आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है।रियलमी सी 53 में 5,000mAh की बैटरी पैक के साथ  33W वायर्ड Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।यह जीपीएस, एनएफसी, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी और ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Read more: Apple Store in Delhi: देश कि राजधानी दिल्ली में खुला ऐप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने किया उद्घाटन

आईफोन के जैसा लुक –

रियलमी ने Realme C53 को बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन दिया है।इसमें आईफोन की भी झलक दिखने को मिलेगी। इसका रियर कैमरा मॉड्यूल आईफोन की तरह ही डिजाइन किया गया है। इसका इस्टाइल, फंक्शनैलिटी और इनोवेशन इसको दूसरे स्मार्टफोन से बेहतर बनाता है।

Read more: Tecno Spark 10 4G: 50 MP और MediaTek Helio G37 के साथ Techno ने लॉन्च किया अपना ये स्मार्ट फोन

रियलमी सी 53 की कीमत –

Realme C53 को कंपनी ने 19 जुलाई को लॉन्च करेगी। यह एक मिड रेंज बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होने वाला है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट हो गया है। लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो चुका है। कंपनी इसमें अपने ग्राहकों को 108 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। यह रियलमी सी सीरीज का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें इतने हाई मेगापिक्सल का कैमरा आने वाला है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button