टेक्नॉलॉजी

Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये शानदार ऑफर, जानें क्या होंगे फायदे

रिलायंस जियो ने 'मेक इन इंडिया' आईफोन 15 कस्टमर्स के लिए आकर्षक ऑफर की अनाउंसमेंट की है। ये इंडियन कस्टमर्स के लिए काफी बड़ा सरप्राइज है। लेकिन ये केवल रिलायंस डिजिटल, जियोमार्ट या रिलायंस रिटेल स्टोर्स से खरीदे गए 'मेक इन इंडिया' iPhone 15 पर लागू हैं।

Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: जानिए Apple iPhone 15 सीरीज की कीमत और क्या है डिस्काउंट?


पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने 12 सितंबर को नई Apple Watch और AirPods Pro के साथ iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी के ये प्रोडक्ट्स विभिन्न ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ रिलायंस जियो ने इन पर जबरदस्त ऑफर्स भी दे रहे हैं।

Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: रिलायंस जियो ने ‘मेक इन इंडिया’ आईफोन 15 कस्टमर्स के लिए आकर्षक ऑफर की अनाउंसमेंट की है। ये इंडियन कस्टमर्स के लिए काफी बड़ा सरप्राइज है। लेकिन ये केवल रिलायंस डिजिटल, जियोमार्ट या रिलायंस रिटेल स्टोर्स से खरीदे गए ‘मेक इन इंडिया’ iPhone 15 पर लागू हैं। रिलायंस रिटेल या ऑनलाइन स्टोर से iPhone 15 खरीदने वाले ग्राहक 6 महीने (3 जीबी/दिन, अनलिमिटेड वॉयस, 100 एसएमएस/दिन) के लिए 399 रुपये हर महीने के कॉम्प्लिमेंट्री प्लान के एलिजिबल हैं। आइए जानते हैं क्या है ये ऑफर और कौन-कौन से हैं प्लान

Read more: Iphone 15 Price: भारत में बनने के बावजूद आईफोन 15 यहां क्यों है महंगा, जानिए क्या है वजह?

iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये ऑफर

खरीदार Jio के आधिकारिक जगहोंम से ‘मेक इन इंडिया’ iPhone 15 को खरीदकर 2,394 रुपये में होने वाले छह महीने के रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं। वेनिला मॉडल को रिलायंस डिजिटल, JioMart और Reliance के ऑफलाइन आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि रिलायंस के आधिकारिक चैनलों से iPhone 15 खरीदने वाले खरीदार अगले छह महीनों के लिए 399 रुपये प्रति माह के रिचार्ज का लाभ उठाने के पात्र होंगे। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। जहां तक डेटा की बात है तो जियो रिचार्ज पर प्रतिदिन 3GB डेटा ऑफर करता है। ये सभी लाभ कुल मिलाकर 2,394 रुपये के हैं।

आज से लाइव हुआ ऑफर

यह ऑफर 22 सितंबर से लागू है।  नई iPhone श्रृंखला, जिसमें भारत में निर्मित iPhone 15 और iPhone 15 Plus शामिल हैं। Apple ने अपने स्टोर सुबह 8 बजे खोले, ताकि ग्राहक जल्दी से नए iPhone खरीद सकें। कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर पर, ग्राहक बैंक कैशबैक और ट्रेड-इन डील प्राप्त कर सकते हैं।

Apple iPhone 15 सीरीज की कीमत और डिस्काउंट

Apple iPhone 15 Series की कीमत देश में 79,900 रुपए से शुरू होकर 1,99,900 रुपए तक है। लेकिन खास बात ये है कि आज से शुरू हो रही सेल के दौरान इसे सस्ते में बेचा जा रहा है। पहली सेल में आप फोन को अलग-अलग ऑफर्स के साथ 48,900 रुपए में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

Apple iPhone 15 को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 71900 रुपये में खरीद सकते हैं।

सस्ते में खरीदने के लिए आपके पास HDFC Bank Card होना चाहिए, जिस पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। अमेजन से Apple iPhone 15 खरीदने पर 37500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button