IND vs WI: यशस्वी ने रचा इतिहास,डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बनें
यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रन की साझेदारी की। रोहित 104 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी ने सैकड़ा लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
IND vs WI: यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रन की साझेदारी,डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बने
वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के लाल यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया है।उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी ने डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है।टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार 13 जुलाई को पहली पारी में शतक जड़ा। यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रन की साझेदारी की। रोहित 104 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी ने सैकड़ा लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बन गए हैं।
What a sensational debut for @ybj_19! A true marvel to watch as he becomes the youngest Indian to score a century on debut against West Indies. 🇮🇳 An innings filled with sheer talent, determination, and promise for the future. Congratulations to the youngster! @BCCI pic.twitter.com/zRhooU8Dbm
— Jay Shah (@JayShah) July 13, 2023
यशस्वी जायसवाल –
मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार शतक लगाया है। यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहें है।यशस्वी की बात करें तो वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं। शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में ऐसा किया था। यशस्वी विदेशी जमीन पर डेब्यू करते हुए पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रचने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं।भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी लाला अमरनाथ थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1933 में 118 रन बनाए थे।
Read more: World Cup:रोहित की कप्तानी से खुश नहीं है सुनील गावस्कर, कहा- मुझे रोहित से ज्यादा उम्मीदें थीं
रोहित और यशस्वी की पारी –
A special Debut ✨
A special century 💯
A special reception in the dressing room 🤗
A special mention by Yashasvi Jaiswal 👌🏻
A special pat on the back at the end of it all 👏🏻#TeamIndia | #WIvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/yMzLYaJUvR— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रन की जोरदार साझेदारी पारी खेली। रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले अपनी पारी खेलते हुए 104 रन बनाए।भारत के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर कुल 454 गेंदों का सामना किया। भारतीय ओपनिंग जोड़ी द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के मामले में मुरली विजय और शिखर धवन की जोड़ी को पीछे छोड़ा। विजय और धवन ने 2015 में फतुल्ला में बांग्लादेश के खिलाफ 407 गेंदों तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया था। वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 461 गेंदों का सामना किया था। इस मामले में शीर्ष पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी है। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में 2019 में 492 गेंद खेले थे। यशस्वी ने शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की बारिश ही कर दी है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com