खेल

IND vs WI : भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, रोवमन पॉवेल के हाथों में कप्तानी सौंपी

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का चुनाव हो गया है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज 3 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक खेला जाएगा।

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से टी20 सीरीज होगी शुरु,वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का कर दिया ऐलान


भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। टी 20 सीरीज का पहला मैच तीन अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। और आखिरी मैच 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

Read more:- IND vs WI: कुलदीप-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास,पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को धोया

वेस्टइंडीज टीम में खिलाड़ी की वापसी – 

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले रोवमन पॉवेल के हाथों में कप्तानी सौंपी है।लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए खेलने वाले काइल मेयर्स को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में निकोलस पूरन की भी वापसी हुई है। पूरन को वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। वेस्टइंडीज के वनडे कप्तान शाई होप और ओशेन थॉमस की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। होप ने पिछला टी20 फरवरी 2022 में खेला था। जेसन होल्डर भी टी20  में वापस आए हैं। वेस्टइंडीज के लिए पिछला टी20 उन्होंने मार्च 2023 में खेला था। होल्डर को भी मौजूदा वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WINDIES Cricket (@windiescricket)

वेस्टइंडीज के चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेन्स ने कहा –

वेस्टइंडीज टीम का चयन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि हम कई तरह की रणनीति की योजना बना रहे हैं। एक ऐसी टीम बनाने का सोच रहे हैं, जो अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट हो। हमारे स्क्वॉड में कुछ मैच विजेता खिलाड़ी हैं और अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही तरह की तैयारी करना चाहते है।

Read more:- IND vs WI: रोहित और यशस्वी ने रचा इतिहास,दोनों बल्लेबाजों ने बनाया रनों का पहाड़

भारत vs वेस्टइंडीज टी 20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

3 अगस्त को पहला टी20 त्रिनिदाद में खेला जाएगा।और 6 अगस्त दूसरा टी20 गयाना में होगा। 8 अगस्त तीसरा टी20 भी गयाना में ही खेला जाएगा। 12 अगस्त चौथा टी20 फ्लोरिडा और 13 अगस्त पांचवां टी20 भी फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button