खेल

Women Cricket : भारत ने मीरपुर में टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, हरमनप्रीत नें लगाया अर्धशतक

भारत ने मीरपुर में टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, हरमनप्रीत नें लगाया अर्धशतक लगाकर भारत को 1-0 से आगे बढ़ाया।

Women Cricket: भारत की हुई विजयी शुरुआत, भारत 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त से आगे

9 जुलाई को ढाका के शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। ढाका के शेर-ए बांग्ला स्टेडियम को मीरपुर स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है,जो एक राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान है और ये बांग्लादेश के मीरपुर ढाका में स्थित है।हरमनप्रीत कौर  की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 16.4 ओवर में मैच जीत लिया। पहला टी20 मैच भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से अपने नाम पर दर्ज करा लिया।भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर के नाबाद 54 और स्मृति मंधाना के 38 रन के दम पर 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बमाये।हरमनप्रीत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हरमनप्रीत कौर का करियर –

हरमनप्रीत कौर को 2009 में भारतीय टीम में शामिल होने के बाद इनके लिए टीम में जगह बनाए रखना बहुत ही मुश्किल था।हरमनप्रीत अपने पिता की सलाह पर एक ऑफ स्पिन गेंदबाज बन गईं और भारतीय टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित किया। 2012 में कप्तान मिताली राज और उप-कप्तान झूलन गोस्वामी के चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गई थीं। उनकी जगह पर महिला टी20 एशिया कप फाइनल के लिए हरमनप्रीत को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

साल 2013 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वनडे मैचों की कप्तान बनाई गईंथी। जब बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया, तब हरमनप्रीत ने न सिर्फ अच्छी कप्तानी का मुजाहिरा किया, बल्कि उन्होंने पूरे सीरीज में 97.50 की शानदार औसत से 195 रन बनाए और 2 विकेट भी अपने नाम किए थे।साल 2014 में वो मुंबई चली आईं, जहां भारतीय रेलवे में उनको नौकरी मिल गई। इसी साल टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौक़ा मिला है।

Read more: Shooter Dadi: चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर कैसे बनी शूटर दादी

 हरमनप्रीत कौर की उपलब्धि –

हरमनप्रीत कौर साल 2016 में बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनीं। इन्हें सिडनी थंडर ने अपनी टीम में शामिल किया था। साल 2017 में हरमनप्रीत कौर को ‘ICC महिला T20I टीम ऑफ द ईयर’ घोषित किया. BCCI सीनियर विमेन सुपर लीग मैच में उनके प्रदर्शन को देखते हुए ACA विमेन अकादमी की तरफ से उन्हें ‘बेस्ट विमेन ऑलराउंडर’ के ख़िताब से नवाजा गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button