खेल

Ind vs Wi 2nd T 20 : वेस्टइंडीज ने भारत को दो विकेट से हराया, पूरन ने जबरदस्त लगाया अर्धशतक

वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

Ind vs Wi 2nd T 20 :  वेस्टइंडीज ने पहली बार किसी T20 सीरीज में भारत को लगातार 2 बार हराया, सीरीज 2-0 से आगे बढ़ी


वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में भारत को दो विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में आठ विकेट खोकर 155 रन बना लिए थे। कैरेबियाई टीम ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

Read More: IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारत की शर्मनाक हार, IPL स्टार हुए फेल, 5 कारणों से मिली हार

भारत टीम की  बल्लेबाजी –

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच मुआयना में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।भारत ने बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 152 रन बनाए। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। ईशान किशन ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 24 रन और जोड़ दिया। अक्षर ने 14 रन बनाए। इन चारों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का  आंकड़ा पार नहीं कर पाया। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन फिर से फेल हो गये।भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने तीन और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

Read More: IND vs WI: कुलदीप-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास,पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को धोया

वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी –

वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट झटके।  वेस्टइंडीज ने आठ विकेट खोकर  155 रन बनाकर मैच को जीत लिया। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। शिमरन हेटमायर ने 22, रोवमन पॉवेल ने 21 और अकील हुसैन ने 16 रन बनाये।काइल मेयर्स ने 15 और अल्जारी जोसेफ ने 10 रन बना पाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने तीन और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

निकोलस पूरन का अर्धशतक –

पूरन तेज खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 67 रन बनाकर आउट हुए। 16वें ओवर में वेस्टइंडीज की पारी डगमगाई। चहल के ओवर में तीन विकेट लिये। एक रन आउट तो एक को स्टंप भी करवाया। सेट बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को 22 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को वापसी करने का मौका दिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button