खेल

IND vs WI: रोहित और यशस्वी ने रचा इतिहास,दोनों बल्लेबाजों ने बनाया रनों का पहाड़

ओपनिंग जोड़ी रोहित और यशस्वी रचा है इतिहास और दो टेस्ट की सीरीज में,भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बनी है।

IND vs WI: रोहित और यशस्वी ने दो टेस्ट की सीरीज में,भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बनी

भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के नए सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो, फिर चाहे गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी का हो। इन सारे  रिकॉर्ड में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले टेस्ट से लेकर दूसरे टेस्ट तक 3 पारियों में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है।यह जोड़ी दो टेस्ट की सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन चुकी है।

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा –

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाए है।इस डेब्यूटेंट यशस्वी ने 171 रन की शानदार पारी खेली थी जबकि, रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हो गए थे। दोनों के बीच 229 रन की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप हुई थी। दूसरे टेस्ट की तो पहली पारी में रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने अर्धशतकीय पारियां खेली और शतकीय साझेदारी भी किया। दूसरी पारी में भी दोनों बल्लेबाजों ने यह सिलसिला जारी रखा और मिलकर 98 रन बना डाले। इस तरह रोहित और जायसवाल ने महज 3 पारियों में 466 रन बना दिए हैं। दोनों बल्लेबाज सुनील गावस्कर और चेतन चौहान से भी 1 कदम आगे आए हैं।

Read more: IND vs PAK Asia Cup Final: पाकिस्तान ने एशिया कप ट्रॉफी जीती,भारत को 128 रन से हराया

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button