विज्ञान

Solar Eclipse: 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण के लिए तैयार भारत का Aditya L1, जानें कैसे करेगा कमाल

Solar Eclipse: 8 अप्रैल को दुनिया के कई हिस्‍सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। सूर्य, चंद्रमा और पृथ्‍वी के एक सीधी रेखा में आने पर करीब चार मिनट के लिए अंधेरा छा जाएगा। इस दौरान आदित्‍य एल-1 भी सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को लैग्रेंज प्‍वाइंट-1 से को ऑब्‍जर्व करेगा, जो पृथ्‍वी और सूर्य की 15 लाख किलोमीटर दूरी पर है।

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्‍ट्रीम करेगी NASA

8 अप्रैल को दुनिया के कई हिस्‍सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। सूर्य, चंद्रमा और पृथ्‍वी के एक सीधी रेखा में आने पर करीब चार मिनट के लिए अंधेरा छा जाएगा। इस दौरान आदित्‍य एल-1 भी सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को लैग्रेंज प्‍वाइंट-1 से को ऑब्‍जर्व करेगा, जो पृथ्‍वी और सूर्य की 15 लाख किलोमीटर दूरी पर है। आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान ने 2023 में पृथ्वी छोड़ने के बाद इस साल की शुरुआत में लैग्रेंज प्वाइंट 1 पर अपनी हेलो कक्षा में प्रवेश कर गया था। अंतरिक्ष यान को एल1 पर अंतरिक्ष की ठंडक में कैलिब्रेट किया जा रहा है और इसने विज्ञान अवलोकन शुरू कर दिया है।

8 अप्रैल को लगने जा रहे इस साल के पहले सूर्यग्रहण से जुड़ी तैयारियां तेज हो गई हैं। भारत का सौर मिशन आदित्‍य एल-1 (Aditya L1) भी पूर्ण सूर्यग्रहण को देखेगा। रिपोर्टों के अनुसार, जब अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के इलाकों में पूर्ण सूर्यग्रहण का असर होगा, तब आदित्‍य एल1 भी सूर्य पर नजर बनाए रखेगा। पूर्ण सूर्यग्रहण की शुरुआत सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चंद्रमा के आने से होगी। कहा जा रहा है कि पूर्ण सूर्यग्रहण 4 मिनट तक रहेगा और पृथ्‍वी से सूर्य नहीं दिखेगा। हालांकि भारत से यह ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा, क्‍योंकि तब यहां रात होगी।

पिछले साल लॉन्‍च हुआ था Aditya L1

आपको बता दें कि Aditya L1 मिशन को पिछले साल लॉन्‍च किया गया था। उसमें 6 इंस्‍ट्रूमेंट लगे हैं। Aditya L1 पृथ्‍वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर एक ऐसी जगह पर है, जिसे लैग्रेंज पॉइंट 1 (Lagrange Point 1) कहा जाता है। लैग्रेंज पॉइंट 1 से सूर्य पर हमेशा नजर रखी जा सकती है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, Aditya L1 के 6 इंस्‍ट्रूमेंट्स में से 2 को सूर्य ग्रहण का अवलोकन करने के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ये इंस्‍ट्रूमेंट हैं- विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC) और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT)।

Read More:- ISRO Gaganyaan Mission: कैसे हुआ चारों पायलटों का चयन, कौन दे रहा ट्रेनिंग, एक क्लिक में जानें सब कुछ

कुछ पलों के लिए पृथ्वी से दिखेगा नजारा

सूर्यग्रहण की सबसे खास बात है कि अगर चंद्रमा सौर डिस्‍क को ब्‍लॉक कर दे तो सूर्य का कोरोना नजर आने लगता है, जो सूर्य की बाहरी परतों को चमकता हुआ दिखाता है। पृथ्‍वी से यह नजारा कुछ पलों के लिए ही दिखता है। मुमकिन है कि Aditya L1 ऐसी ही किसी तस्‍वीर को कैप्‍चर करे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

यूट्यूब चैनल पर लाइव स्‍ट्रीम करेगी NASA

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) 2024 के पहले पूर्ण सूर्यग्रहण को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्‍ट्रीम करेगी। भारतीय समय के अनुसार, 8 अप्रैल को रात 10.30 बजे से पूर्ण सूर्यग्रहण को ऑनलाइन लाइव देखा जा सकेगा। कई अन्‍य प्‍लेटफॉर्म्‍स पर भी इसका टेलिकास्‍ट होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button