टेक्नॉलॉजी

Higgsfield AI Diffuse App: फोटो से वीडियो बना देगा स्मार्टफोन का ये App, AI का नया टूल लॉन्च

Higgsfield AI Diffuse App: Higgsfield AI के इस टूल को इमेज टू वीडियो जेनरेटर कहा जा रहा है और इसका नाम Diffuse है। इसकी मदद से आप अपनी सेल्फी को भी वीडियो में बदल सकते हैं।

Higgsfield AI Diffuse App: सेल्फी को वीडियो में बदल देगा Diffuse App, जानें क्या है खासियत

आर्यिफिशियल इंटेलीजेंस के जमाने में हर जगह अब AI इस्तेमाल की बात हो रही है। टेक्स्ट जेनरेट करने से लेकर फ़ोटो को क्रिएट करने तक AI अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। लेकिन अब वीडियो AI कंपनी हिग्सफील्ड ने एक ऐसा AI Tool Diffuse लॉन्च किया है जो फ़ोटो को वीडियो में बदल सकता है। इस टूल को स्मार्टफोन एप के लिए लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि AI टूल वास्तविक जैसे वीडियो बना सकता है।

App का नाम है Diffuse

Higgsfield AI के इस टूल को इमेज टू वीडियो जेनरेटर कहा जा रहा है और इसका नाम Diffuse है। इसकी मदद से आप अपनी सेल्फी को भी वीडियो में बदल सकते हैं। Higgsfield AI ने अपने इस टूल को खासतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि Higgsfield AI के टूल द्वारा बनाए गए वीडियो काफी हद तक वास्तविक जैसे होंगे।

Read More :  Whatsapp: अब कोई नहीं देख सकेगा आपके वॉट्सऐप Messages, इस नए फीचर में सेट करना होगा सीक्रेट कोड

IOS और एंड्रॉयड के लिए लॉन्च

Higgsfield AI ने अपने इस टूल को कई देशों में आईओएस और एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया है। कंपनी ने एक्स पर एक डेमो वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि यह टूल फोटो से वीडियो बना हा है। यह टूल किसी वीडियो के एक हिस्से को लेकर उसमें आपकी सेल्फी को एडिट करके एक अलग कैरेक्टर बना सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

प्रॉम्प्ट का भी मिलेगा ऑप्शन

आपको बता दें कि इसके साथ प्रॉम्प्ट का भी ऑप्शन मिलेगा। यह एप एपल के एप-स्टोर और गूगल के प्ले-स्टोर दोनों पर मौजूद है। इसे भारत, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और फिलीपींस में उपलब्ध करा दिया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button