लाइफस्टाइल

Puja Thali for Rakhi in Hindi: इंस्टाग्राम अकाउंट जहां से आप रक्षाबंधन के लिए खरीद सकते है सजावटी पूजा थाली

Puja Thali for Rakhi in Hindi: मीनाकारी थाली या फिर रुद्राक्ष थाली, इस साल किस थाली से सजाएंगे आप अपनी राखी


  •  11 अगस्त को मनाया जायेगा पुरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार
  • ये है सजावटी राखी थाली के लिए बेस्ट ऑप्शन
  • मीनाकारी थाली या फिर रुद्राक्ष थाली, इस साल किस थाली से सजाएंगे आप अपनी राखी

Puja Thali for Rakhi in Hindi: जब भी हम भाई बहन के खूबसूरत बंधन की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में भाई बहन की प्यारी सी नोकझोंक, पल भर की लड़ाई, ढेर सारा प्यार और मस्ती से भरा रिश्ता याद आता है। शायद इसलिए ही भाई बहन एक दूसरे के इतने करीब होते हैं। हिंदू धर्म में भाई बहन के इस प्यारे से रिश्ते को और ज्यादा प्यारा और मजबूत बनाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जायेगा।

राखी के इस दिन को खूबसूरत बनाने के लिए सभी बहनें हर चीज को खूबसूरत तरीके से करने की कोशिश करती है, फिर चाहे वो अपने भाई के लिए सबसे सुंदर राखी ढूंढ लाने की बात हो या फिर प्यारी सी सजाई गई राखी की थाली हो। हर चीज को परफेक्ट बनाने की कोशिश में हमेशा बहने रक्षाबंधन की थाली को भी बहुत खूबसूरत ढंग से सजाने की कोशिश करती है। हालांकि अगर आप बाजार में भी जाएंगे तो आपको वहां पर भी खूबसूरत ढंग से सजावटी पूजा की थाली मिल जाती है।

लेकिन अगर आप भी उन लोगों में से है जिनके पास हमेशा समय की कमी रहती है और वो हमेशा रक्षाबंधन के लिए बाहर से थाली खरीदते है और हर बार उनकी नजर मीनाकारी वर्क वाली राखी थालियां या फिर रुद्राक्ष राखी थाली पर ठहर जाती है लेकिन बाजार में बहुत ज्यादा महंगी होने के कारण वो उससे खरीद नहीं पाते। तो ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ बेहद ही खूबसूरत सजावटी राखी थाली के ऑप्शन लेकर आए है जिन्हे आप ऑनलाइन खरीद सकते है और अपना समय और पैसे दोनों बचा सकते है तो चलिए जानते है उन इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में, जहां से आप रक्षाबंधन के लिए सजावटी राखी थाली (Pujaa Thali for Rakhi in Hindi ) खरीद सकते है।

ये है सजावटी राखी थाली के लिए बेस्ट ऑप्शन (Puja Thali for Rakhi in Hindi)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Craftism.Co | Gifting Smiles (@craftism.co)

मोती की थाली: राखी का त्योहार भाई बहन के प्यारे से रिश्ते को और ज्यादा प्यारा और खूबसूरत बनाता है और अगर इस मौके पर आप प्यार और मिठास से भरी इस चकाचौंध मोती की थाली के साथ राखी के त्योहार को मनाते है तो वैसे ही आपके त्योहार पर चार चांद लग जाएंगे। आप देख सकते है कि ये शानदार लाल थाली मोतियों से सजी हुई है, जो आप ऑनलाइन craftism.co के इंस्टाग्राम अकाउंट से खरीद सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Festive Bells – Colors of joy🌻 (@festivebells)

और पढ़ें :Dark Circle Removing Tips: आइये जानते है कैसे टमाटर और नींबू कर सकते है आपकी मदद

मीनाकारी राखी थाली: जब भी लड़कियां राखी की तैयारी करती है तो सबसे पहले वो एक प्यारी सी थाली की तलाश करती है। जिसका इस्तेमाल वो अपने भाई को राखी बांधते समय करती है। अगर आप भी अपने भाई को राखी बांधने के लिए ऐसी ही किसी थाली की तलाश कर रहे है तो आप ऑनलाइन festivebells के इंस्टाग्राम अकाउंट से खरीद सकते है। यहां आपको कई तरह की सजावटी राखी थाली मिलेगी। उनमे से एक है मीनाकारी थाली। आपको बता दें कि मल्टी कलर वाली इस थाली में मीनाकारी का काम किया जाता है। जिसके कारण ये देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है।

रुद्राक्ष थाली: अगर आप अपनी राखी को खूबसूरती और पारंपरिक रूप से मनाना चाहते है तो इसके लिए आप रुद्राक्ष राखी या फिर रुद्राक्ष राखी थाली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस राखी की थाली में आप गुलाब के फूल, मिरर वर्क, पत्थरों से रोली और चावल की सजावट की गई है। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है। साथ ही साथ इस थाली के साथ आप एक रुद्राक्ष राखी और बेसन के लड्डू भी रख सकते है। अगर आपको रुद्राक्ष थाली नहीं मिलती तो आप किसी और तरह की सजावटी राखी थाली का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आप riwayat officials के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जा सकते है यहां आपको राखी के लिए कई तरह की सजावटी थाली मिल जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button