कन्हैया के विरोध के लिए फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने, इस छात्र को पेश किया ऑफर
![कन्हैया के विरोध के लिए फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने, इस छात्र को पेश किया ऑफर 1 कन्हैया के विरोध के लिए फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने, इस छात्र को पेश किया ऑफर](https://i0.wp.com/hindi.oneworldnews.com/wp-content/uploads/2016/04/Vivek_jpg_2818958f.jpg?resize=636%2C418&ssl=1)
हर दिन जेएनयू कैंपस और उसके छात्रों से जुड़ी कुछ न कुछ खबरें सुर्खियों में जरूर बनी होती है। आज कि अहम खबर यह है कि फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने जेएनयू मामले में दंडित किए गए एक छात्र के समर्थन में खड़े हुए हैं। जी हां, यह छात्र यूनिवर्सिटी की ओर से एबीवीपी सदस्य सौरभ शर्मा हैं।
विवेक ने ट्वीट कर सौरभ को एक ऑफर पेश किया जिसमें लिखा था, “प्रिय सौरभ अगर देश को प्यार करने और कन्हैया का विरोध करने की कीमत चुकानी पड़े तो मैं आपका समर्थन करते हुए आपका 10,000 रूपए जुर्माना भरने का प्रस्ताव पेश करता हूं।”
गौरतलब है कि 9 फरवरी को जेएनयू कैंपस में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सौरभ ने आपत्ति जताई थी। कार्यक्रम के दिन यातायात अवरूद्ध करने के मामले में जांच पैनल की ओर से दोषी पाए जाने के बाद विश्विद्यालय ने उन पर 10,000 का जुर्माना लगाया था।
विवेक के प्रस्ताव पर सौरभ ने जवाब देते हुए लिखा, “आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद सर, यह केवल दंड का मुद्दा नही है। यह सिद्धांत का मुद्दा भी है। हम लोग देश के लिए लड़ रहे हैं।”