पॉलिटिक्स

यूपी विधानसभा चुनाव- रामपुर में आजम खान और बसपा के समर्थकों के बीच झड़प

रामपुर में आजम खान और बसपा के समर्थकों के बीच झड़प


आज यूपी में दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है। यूपी के 11 जिलों में 721 उम्मीदवार आज अपनी किस्मत आजमाएंगे। रामपुर में आजम खान और बसपा के समर्थकों के बीच हुई झड़प। इससे पहले 11 फरवरी को हुए पहले चरण के मतदान में 64.17% वोटिंग हुई थी।
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में 69 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। इन 69 सीटों पर 628 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। कर्णप्रयाग में बीएसपी के उम्मीदवार के निधन के बाद 9 मार्च को चुनाव होगा। मतदान शाम 5 बजे तक होगें।

वोट करने जाती महिलाएं
वोट करने जाती महिलाएं

Related : लखीमपुर रैली- प्रदेश में कानून व्यवस्था सही नहीं है- मोदी

सुबह 11 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई।

सुबह 11 बजे तक यूपी में 24% मतदान हुआ है।

सहानपुर- 30%
बदायूं- 24%
बिजनौर- 27%
अमरोहा-24%

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में 11 बजे तक 25 मतदान हुआ है।

हरिद्वार- 29%
टिहरी- 22%
पौड़ी- 20%
देहरादून- 23%
रुद्रप्रयाग- 23%
चमोली-22%
चम्पावत-24%
अल्मोड़ा- 20%
पिथौरागढ़-21%
बागेश्वर-22%
उधमसिंहनगर- 27%
नैनीताल- 26%
उत्तरकाशी- 21%
Related : पीएम मोदी बोले,’ अखिलेश मेरे भाषण की नकल करते है, मेरी तरह सवाल पूछते हैं’

उत्तराखंड में मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम मशीन खराब हो गई।

कहां-कहां हुई झड़प

यूपी के रामपुर में बसपा उम्मीदवार डॉक्टर तनवीर और सपा उम्मीदवार आजम खान के समर्थकों के बीच झड़प हुई है। वहीं दूसरी ओर विकास न होने पर बिजनौर की नहटौर विधानसभा में अमीनाबाद गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मदकोट बूथ पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कुमाऊं मंडल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष के साथ मारमीट भी की गई।

किसने कहां डाला वोट
Related : आज से शुरू राहुल गांधी की किसान यात्रा
योग गुरु बाबा रामदेव हरिद्वार के एक पोलिंग बूथ पर अपना मतदान डालने आएं। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास के 115 साल के नाना जुरुयत हुसैन काजमी ने बरेली में अपना वोट डाला। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धर्मपुर में अपना वोट डाला। उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने रानीखेत में वोट किया।

सुरक्षा इंतजाम

उत्तराखंड में चुनाव के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य में 12, 878 पुलिस कर्मी, 25 कंपनी पीएसी और 105 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button