पॉलिटिक्स

Bhiwani Case: गाड़ी में जिंदा जले दो मुस्लिम युवक, असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल

Bhiwani Case: जानिए क्या है भिवानी कांड का पूरा मामला, बजरंगदल पर लग रहे आरोप


Highlight
. भिवानी जिले के लोहारू के जंगल से दो व्यक्तियों के शव मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर नूंह पुलिस से  संपर्क किया।
. लोहारू में हुई घटना पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए।
. रात को पोस्टमार्टम के बाद शव के अवशेष परिजनों को सौंप दिए गए। वारदात की जांच राजस्थान पुलिस भी कर रही है और हरियाणा पुलिस भी जांच में जुटी है। 
Bhiwani Case: हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में गुरुवार को एक बोलेरो में दो मनाव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और वहां छानबीन में जुट गई। शुरुआती तौर पर पुलिस ने आशंका जताई की दोनों व्यक्तियों की मौत बोलेरो में आग लगने की वजह से हुई है।

लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी पुलिस के भी होश उड़ गए। मृतक के परिजनों ने उन्हें जिंदा जलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि भरतपुर के भोपालगढ़ के घाटमी गांव के रहने वाले खालिद ने गोपालगढ़ थाने में दो लोगों के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं खालिद की शिकायत के मुताबिक, उसके दो चचेरे भाई जुनैद और नासिर हरियाणा के फिरोजपुर में किसी काम से निकले थे। लेकिन किसी अनजान व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि एक बोलेरो कार में कुछ लोग मारपीट करते हुए दो लोगों को जंगल की ओर ले गए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत के आधार 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जिसमें अनिल , श्रीकांत , रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, मोनू ने दोनों को अगवा किया है। बताया जा रहा है कि सभी 5 आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और बजरंग दल से जुड़े हैं। सभी गो रक्षक बताए जा रहे हैं।

आपको बता दें भिवानी जिले के लोहारू के जंगल से दो व्यक्तियों के शव मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर नूंह पुलिस से संपर्क किया। नूंह पुलिस ने जांच कर बताया कि बोलेरो फिरोजपुर झिरका के गांव महू के हसीन के नाम रजिस्टर्ड है। जिन दो लोगों के शव बोलेरो में मिले है उसमें से नासिर नाम का शख्स हसीन से बोलेरो मांगकर ले गया था। मृतक जुनैद और नासिर राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना गोपालगंज के गांव घाटमीका के रहने वाले है। मामले की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जुनैद और नासिर का बजरंग दल और गोरक्षक दल ने अपहरण कर जिंदा जलाया है।

आपको बताए लोहारू में हुई घटना पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए। ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘दो दिन पहले जुनैद और नसीर को राजस्थान के घाटमीका से अगवा कर लिया गया था। आज उनकी जलाई हुई लाशें मिली हैं। अशोक गहलोत की पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया। मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं। जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए।’

गौरतलब है कि गोपालगढ़ के पास पीरूका गांव के जंगलों में पहाड़ी के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों को बुरी तरह पीटा गया। फिर उनका अपहरण उन्हीं की बोलेरो में कर लिया गया। हरियाणा के भिवानी इलाके के लोहारू में गाड़ी समेत दोनों के जले हुए शव गुरुवार को मिले। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि किडनैप करने वाले बजरंग दल के 8-10 लोग हैं।

बुधवार और गुरुवार की मध्य रात हुई घटना के बाद गुरुवार सुबह 200 किमी दूर हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू गांव में उसी बोलेरो में दोनों के जले हुए शव बरामद हुए। बोलेरो के चेसिस नंबरों और घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ते हुए यह पक्का किया गया कि शव घाटमीका गांव निवासी किडनैप किए गए दोनों युवकों जुनैद (35 साल) और नासिर (28 साल) के ही हैं।

वहीं रात को पोस्टमार्टम के बाद शव के अवशेष परिजनों को सौंप दिए गए। वारदात की जांच राजस्थान पुलिस भी कर रही है और हरियाणा पुलिस भी जांच में जुटी है। जुनैद और नासिर दोनों रिश्तेदारी में बताए जाते हैं और घाटमिका गांव के रहने वाले थे। दोनों ही शादीशुदा थे। बोलेरो गाड़ी नासिर के किसी रिश्तेदार की बताई जाती है। दोनों युवक ड्राइवरी करते थे। वहीं गौ तस्करी के आरोपों में हत्या का शक जा रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button