पॉलिटिक्स

सड़क में नमाज पढ़ सकते तो जन्माष्टमी क्यों नहीं- योगी आदित्नाथ

केशव संवाद पात्रिका का लोकार्पण किया


धार्मिक कारणों को लेकर हमेशा से ही कुछ न कुछ बयानबाजी होती आई है। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर ईद में सड़क पर नमाज पढ़ी जा सकती है तो कांवडियों को यात्रा के दौरान नाचने,गाने और बजाने पर रोक कैसे लगाई जा सकती है।

योगी ने यह बात लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर मे एक पात्रिका का लोकार्पण करते हुए कही।

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाई जा सकती है

संविधान की बात करते हुए योगी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। यहां आप आसानी से अपने धर्म को फॉलो कर सकते हैं। जब क्रिससम और ईद को लोगों को पूरा मनाने का अधिकार है तो जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाई जा सकती।

आपको बता दें सपा की सरकार ने पिछली बार थानों में जन्माष्टमी के आयोजन पर पाबंदी लगाई थी। इसी पर योगी ने कहा ‘अगर हर जगह नमाज पढ़ने की आजादी है तो जन्माष्टमी पर यह कैसी रोक।‘

सपा सरकार पर साधा निशाना

सीएम योगी कल आरएसएस की केशव संवाद पत्रिका के विशेषांक को लोकार्पण कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पूर्व सपा सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मुझे एक बात को लेकर बहुत हैरानी हो रही थी। कहा गया था कि कांवड के दौरान कोई माइक कोई लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। तो मैंने कहा वह कांवड यात्रा है या शव यात्रा है? अगर कांवड यात्रा में ढोल, नगारे, चीमटे और डमरु नहीं बजेगा, लोग नाचेंगे गाएंगे नहीं तो फिर वह कांवड यात्रा कैसे हुई? उन्होंने कहा यूपी के अंदर कांवड के दौरान लाउडस्पीकर बजाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा। मै आदेश देता हूं कि कांवड यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश होनी चाहिए।

इसके साथ ही सीएम ने अपने उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि सरकार बनने के  बाद अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाए। कांवडियों को सुरक्षा और सहूलियत दी गई।

Back to top button