पूरे भारत में सिर्फ एक नाम की गूंज – “Modi”
कांग्रेस को 50 से नीचे सीटों पर सिमटा देगी – नरेंद्र मोदी
देश में जहाँ गर्मी का पारा 40 डिग्री के पार है तो वही 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर इसकी तपिश दुनिया के कौने- कौने में महसूस की जा रही है. जहाँ एक तरफ सभी विपक्षी एकजुट होकर जनसभा के सामने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है वही अब पीएम मोदी भी विपक्षियों के हर सवालों के जवाब देने के लिए तैयार खड़े है
सब जानते है पीएम मोदी अगर कोई भी फैसला देश के हित में लेते है तो उसमे भी जनता का भला ही छुपा होता है. यह बात वाराणसी की जनता ने भी ज़ाहिर कर दिया है. जी हाँ, वाराणसी कि जनता ने पीएम मोदी के रोड शो में विपक्षियों को यह साबित कर दिया है की चाहे हर कोई उनके खिलाफ खड़े हो लेकिन बनारस आज भी मोदी का है,था और हमेशा रहेगा.
कांग्रेस को 50 से नीचे सीटों पर सिमटा देगी – नरेंद्र मोदी
अभी हाल ही में पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भविष्यवाणी की और बताया की वह ज्यादा सीटों और भारी बहुमत के साथ विपक्षियों को उनके हर सवालों का जवाब देंगे साथ ही 50 से कम सीटों पर उनको हार का नज़ारा भी दिखाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने विपक्षी को भ्रम का दूसरा नाम भी कहा और साथ यह भी कहा की घोषणापत्र में मध्यमवर्ग का नाम भी नहीं है, उनके कुछ नेता इस वर्ग को स्वार्थी और लालची बता रहे हैं.
यहाँ भी पढ़े: सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर साध्वी प्रज्ञा मांग रही हैं वोट
पीएम मोदी ने जनता द्वारा दिए गए प्यार को लेकर भी उनका शुक्रियादा किया. उन्होंने कहा की मैं जानता हूँ कि जनता मुझ पर पूर्ण रूप से भरोसा करती है और इसलिए करती है क्यूंकि वो जानते है की मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतर रहा हूँ.जो विपक्षियों को हज़्म नहीं हो रही है. लेकिन जब सच्चाई से उनका सामना होगा तब उनके सारे भ्रम खत्म हो जाएँगे. अब देखना यह है की सच में पीएम मोदी द्वारा की गयी भविष्यवाणी सच होती है या नहीं ? क्या इस बार सही में कांग्रेस 50 से कम सीटों में सिमट जाएगी या नहीं ?
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in