पॉलिटिक्स

गौतम गंभीर पर लगा आचार सहिंता का आरोप

निर्वाचन आयोग ने करवाया एफआईआर दर्ज


2019  के लोकसभा चुनाव के तीन फेज पूरे हो चुके है और चौथा फेज 29 अप्रैल को होना है जिस से सभी पार्टियाँ अपने चुनाव प्रचार  में कोई  कसर  नहीं छोड़ रही है.वही चुनाव शुरू होने से पहले चुनाव आयोग द्वारा आचार सहिंता लागू  किया गया था जिसके उल्लंघन करने का एक मामला फिर सामने आया है.

हालांकि की इस बार भी आचार सहिंता का उल्लंघन बीजेपी  के उम्मीदवार द्वारा ही किया गया है

आपको बता दे की  बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर चुनाव आयोग ने आचार सहिंता का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने बिना अनुमति के जंगपुरा में जनसभा कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है जिसके तहत पूर्वी जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को गौतम गंभीर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को कहा है

लगातार बीजेपी के उम्मीदवारो द्वारा होता रहा है उल्लंघन

  ऐसा पहली  बार हुआ है जब खुद निर्वाचन आयोग ने किसी प्रत्याशी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा रहा है. वैसे आचार सहिंता का उल्लंघन करने में बीजेपी पहले भी आगे रही है.जी हाँ , इससे पहले भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी आचार सहिंता उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने 72  घण्टे के लिए उनपर  बैन  लगा दिया था जिसके चलते न तो ट्वीट कर सकते थे और ना ही चुनाव प्रचार

यहाँ भी पढ़े: पूरे भारत में सिर्फ  एक नाम की गूंज – “Modi

इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज पर भी आचार सहिंता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने उनपर कार्यवाही की. हाल ही में साक्षी  महाराज ने ने  शास्त्रों के नाम पर लोगों को धमका कर वोट मांगा साथ ही एक जनसभा में खुद को संन्यासी बताते हुए कहा कि जो लोग उन्हें वोट नहीं देंगे उन्हें श्राप दे देंगे . लेकिन देखना यह है की गौतम गंभीर पर हुए इस एफआईआर से पार्टी और चुनाव पर क्या असर  पड़ता है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button