पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने इस्तीफा दे दिया है। एकनाथ खड़से जमीन घोटाले के आरोपों में घिरे है। इसके अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ भी संबंधों के लेकर विवादों में घिरे हुए है।

इस्तीफा देने से पहले एकनाथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलें।

एकनाथ पर आरोप है कि उन्होने पूणे में कम दम में महाराष्ट्र औद्यगिकी विकास निगम के लिए तीन एकड़ जमीन को 3.75 करोड़ में खरीदा था। जबकि जमीन की मार्केट वैल्यू 40 करोड़ रुपए थी।

EKNATH KHADSE

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से

खड़से में जमीन अब्बास उकानी नाम के शख्स से खरीदी थी। जबकि नियम के मुताबिक MIDC के लिए आवंटित जमीन किसी व्यक्ति से नहीं लेते हैँ। ।

एक सप्ताह पहले ही एकनाथ ने कहा कि वह बीजेपी के ईमानदार कार्यकर्ता है और वह वहीं करते है जो पार्टी की तरफ से निर्देशित किया जाता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button