भारत

विजया दशमी पर स्वयंसेवक दिखेंगें नई वर्दी में

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की वर्दी बदलने वाली है। अब वर्दी में ब्राउन कलर की फुल पैंट होगी। अब तक खाकी हाफ पैंट और सफेद कमीज थी। नई वर्दी में मोहन भगवत की मौजूदगी में लगभग 20 हजार स्वयं सेवक पहली बार विजया दशमी यानी 11 अक्टूबर 2016 को दिखाई देगों।

आरएसएस की वर्दी में बदलाव को लेकर 13 मार्च 2016 को नागौर की प्रतिनिधि सभा की बैठक में निर्णय लिया गया था। संघ ने वर्दी बदलाव के लिए विजया दशमी का दिन चुना है क्योंकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 1925 में विजया दशमी के दिन ही हुई थी।

rss

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

आप को बता दें , आरएसएस की वर्दी में तीन बार बदलाव हो चुके है। पहली बार 1939 में बदलाव किया गया था। इस दौरान खाकी कमीज को बदलकर सफेद कमीज कर दिया गया था।

दूसरा बदलाव 1973 में किया गया था और तीसरा बदलाव 2010 में किया गया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button