पॉलिटिक्स

जय‍ललिता ने नहीं किए साइन, दस्‍तावेजों पर लगाया अंगूठा

जय‍ललिता ने दस्तावेजों पर साइन की जगह लगाया अंगूठा


तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जय‍ललिता ने अस्पताल से चुनाव के संबंधित कागजात पर सिर्फ अंगूठा लगाया है। अंगूठा लगने की वजह जयललिता के दाहिने हाथ में सूजन बताई जा रही है। शुक्रवार यानि कल रात को सामने आए दस्‍तावेजों इस बात का पता चला है।

दरअसल, तमिलनाडु राज्‍य में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके लिए अन्नाद्रमुक उम्‍मीदवारों को उम्मीदवारी फॉर्म पर मुख्‍यमंत्री जयललिता के साइन की जरूरत थी। जिस से की वो चुनाव आयोग में इस बात को साबित कर सकें कि वो अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य अपडेट

पिछले हफ्ते ही जयललिता का इलाज कर रहे, डॉक्‍टरों द्वारा जानकारी जारी की गई थी, जिसमें कहा है, कि वह बातचीत कर रही हैं और उनका स्‍वास्‍थ्‍य धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल के डॉक्‍टरों के अलावा लंदन के एक विशेषज्ञ और एम्‍स के तीन डॉक्‍टरों की एक टीम उनके इलाज में जुटी है।

मुख्यमंत्री जे. जय‍ललिता
मुख्यमंत्री जे. जय‍ललिता

यहाँ पढ़ें : प्रदूषण का बढ़ता स्तर, सांस लेना हुआ मुश्किल

स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना

जयललिता के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना के लिए ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के 3,000 से भी अधिक सदस्यों ने कुछ दिन पहले  एक यज्ञ में हिस्‍सा लिया था। इस सामूहिक यज्ञ में करीबन 200 पुजारियों ने पूजा-अर्चना की थी। सूत्रों को हवाले से ख़बर है, कि अब तक पूजा अर्चना पर 35 लाख रुपये खर्च हो चु‍के है।

एक महीने से ज्‍यादा

आप को बता दें, 68 साल की जयललिता 22 सितंबर से चेन्‍नई के ओपोल अस्‍पताल में भर्ती हैं। जयललिता को  बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बाद में उनकी स्‍वास्‍थ्‍य जानकारी देते हुए, डॉक्‍टरों ने यह जानकारी दी  थी, कि उनके फेंफड़ों में संक्रमण है और वह रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर हैं। मुख्‍यमंत्री जयललिता की अनुपस्थिति में उनके मंत्रिमंडल में वित्तमंत्री रहे ओ. पनीरसेल्वम ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में जयललिता के मंत्रालयों और कैबिनेट बैठकों की अध्यक्षता का कार्यभार संभाल रखा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button