पॉलिटिक्स

आम आदमी पार्टी को हुए 1 साल, कांग्रेस ने बनाया ‘छलावा दिवस’!

दिल्ली सरकार को यानी आम आदमी पार्टी को सत्ता संभाले हुए एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर पार्टी ने ‘एक साल बेमिसाल’ रुप में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया, जिसमें केजरीवाल की पूरी कैबिनेट मौजद थी।

इस कार्यकम के दौरान केजरीवाल सरकर में अपने एक साल मे क्या-क्या करा इसकी बात की, और बिजली पानी को लेकर कई अहम ऐलान किये। इन ऐलान में उन्होंने 30 नवंबर 2015 तक के सभी बकाया बिजली बिलों को माफ़ कर दिया है, वही इसके साथ आने वाले दिनों में फ़र्ज़ी बिलों का सिलसिला भी बन्द कर दिए जाने का भी ऐलान किया।

arvind-kejriwal-aap-leaders-celebrate

एक तरफ आम आदमी पार्टी अपने एक साल पूरा होने की ख़ुशी बना रही थी, वही दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी केजरीवाल सरकार के वादे न पूरे होने के आरोप मे ‘छलावा दिवस’ बना रही है।

कांग्रेस पार्टी ने विरोध के रूप में  राजघाट से आईटीओ चौक तक मोमबत्ती मार्च निकाला था, जिसमें दिल्ली के पार्टी अध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पी सी चाको, कांग्रेस सचिव कुलजीत नागरा सहित पार्टी के कई नेता शामिल हुए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button