पॉलिटिक्स

आप नेता आशुतोष ने मोदी की डिग्री को बताया फर्जी, वहीं उठाए अहम सवाल

अमित शाह और अरूण जेटली ने आज प्रैस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री की बीए और एमए की डिग्री सार्वजानिक की। शाह और जटली के बाद आप नेता आशुतोष ने प्रैस कॉन्फ्रेंस की। आशुतोष ने कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पीएम मोदी की जो डिग्री सार्वजनिक की गई है, वो फर्जी है।

aap-story

आशुतोष

उन्होंने कहा, “नकल के लिए भी अकल चाहिए होती है। मेरे सामने मोदी जी की दो डिग्रियां है जो आज जारी की गई हैं। दोनों डिग्री में नाम अलग-अलग है। बीए की डिग्री में नरेंद्र कुमार दामोदर दास मोदी का नाम है, और एमए में बदलकर नरेंद्र दमोदर दास मोदी है। ऐसा क्यों?”

वहीं दूसरा सावाल करते हुए आशुतोष ने पुछा, “बीए की मार्कशीट में पासिंग ईयर 1977 लिखा है, लेकिन सर्टिफिकेट में 1978 लिखा है। मार्कशीट औक सर्टिफिकेट में अंतर क्यों? क्या मोदी ने दो-दा बीए की?”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button