Ghoomar Review : अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ आज हुई सिनेमाघरों में रिलीज, खिलाड़ी के ऊपर आधारित है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘घूमर’आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है।अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर को लोग काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
Ghoomar Review : 17 अगस्त को किया गया प्रेस शो, अभिषेक बच्चन और सैयामी दिखे दमदार भूमिका में
‘घूमर’ फिल्म का रिव्यू –
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘घूमर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच ‘घूमर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बीते दिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग थी, जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के सितारे शामिल हुए। इस लिस्ट में बोनी कपूर, जहीर खान और युवराज सिंह का नाम शामिल है। अभिषेक की फिल्म घूमर रिलीज होते ही ट्विटर पर छा गई है। यह फिल्म एक फीमेल क्रिकेटर की कहानी पर आधारित है। मूवी में अभिषेक और सैयामी खेर ने जबरदस्त एक्टिंग की है। अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर को लोग काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। कोच की भूमिका में अभिषेक ने एक बार फिर दिल जीता है। लोगों को अभिषेक का ये अंदाज काफी पसंद आया है। वहीं सैयामी खेर ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
View this post on Instagram
Read More: Gadar 2 Review: सिनेमाघरों में सनी देओल की गूंजी दहाड़, एक बार फिर तारा सिंह ने मचाया गदर
‘घूमर’ का ट्रेलर –
फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख 3 अगस्त रखी गई थी। लेकिन आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन की खबर सामने आने के बाद अभिषेक बच्चन ने ‘घूमर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को आगे बढ़ा दिया था। लेकिन अब सभी का इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार को रिलीज किए गए इस ट्रेलर में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में नजर आएंगे, तो वहीं सयामी एक दिव्यांग क्रिकेटर का रोल प्ले करती नजर आ रही हैं जो एक वक्त पर आत्महत्या करने की कोशिश करती है और बाद में देश की शानदार खिलाड़ी बनती हैं।
‘घूमर’ फिल्म की कहानी –
नेशनल क्रिकेट खेलने की तैयारी में जुटी अनिका अचानक एक हादसे का शिकार हो जाती है और अपना दाया हाथ गवां बैठती है। अपना सबकुछ खो चुकी अनिका के सामने जिंदगी से हारा हुआ एक कोच अभिषेक बच्चन आ जाता है, जो उसे आगे बढ़ने में मदद करता है और उसे ट्रेनिंग देता है। थका देने वाले स्ट्रगल के बीच अनिका की मेहनत रंग लाती है और उसे हैंडीकैप होने के बावजूद देश के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है।इस फिल्म में एक कोच और एक जिंदगी से हारी हुई क्रिकेटर की कहानी पर आधारित है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म के कलाकार –
फिल्म ‘घूमर’ में अभिषेक के साथ उनके सुपरस्टार फादर अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। आर बाल्की के साथ उन्होंने ‘पा’ जैसी कई शानदार फिल्में की हैं। ब फिल्म में अमिताभ एक कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ सकते है। अमिताभ फिल्म के लास्ट सीन्स का हिस्सा होंगे। सैयामी और अभिषेक की इस फिल्म में दमदार भूमिका में नजर आएगें।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com