मूवी-मस्ती

सनी जल्द शुरू करेंगे ‘भैयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग

पिछले दिनों ‘घायल वंस अगेन’ से मिली सफलता के बाद अब सनी देओल ने अपना ध्यान अपनी बाकी फिल्मों पर लगा लिया है। खबरों के मुताबिक सनी अपनी आने वाली फिल्म “भैयाजी सुपरहिट” की शूटिंग बेहद जल्द शुरू करने जा रहे हैं।

sunny-deik

गौरतलब हैं की सनी ने स्टोरी फाइनल कर ली है जिसे आखिरी रूप दिया जा रहा है। सुनने में आ रहा है कि फिल्म का नाम भी तय हो गया है। ज्यादा तर पहली फिल्म से ही कलाकारों के करियर की आगे की दिशा तय होती है और सनी कोई रिश्क नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए वह खुद अपने बेटे करण देओल की पहली फिल्म निर्देशित करेंगे ताकि कोई कमी न रह जाए।

सनी की पिछली फिल्म “घायल वन्स अगेन” ने रिलीज के 2 दिनों में 14.85 करोड़ की अच्छी खासी कमाई कर ली थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button