लाइफस्टाइल

अगर करना चाहते हैं तिरुपति बाला जी की यात्रा, तो ये समय आपके लिए बेहद अच्छा होने वाला है साबित: Tirupati Yatra

तिरुपति जाने के लिए सोचने वालों को टिकट के लिए काफी हाथ पैर मारने पड़ते हैं। इस बार बाबा के दर्शनों को आसान बनाने के लिए सरकार ने कई नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

भारत के अनेकों जगह के लिए तिरुपति के लिए रवाना होगी ट्रेन, इस स्टेशन से स्पेशल गाड़ियों की सुविधा: Tirupati Yatra


Tirupati Yatra: भारत में मंदिरों का इतिहास काफी पुराना है। हर मंदिर की अपनी कहानी और रहस्‍य है। इस बीच भारत के कुछ मंदिर इतने ज्‍यादा पॉपुलर हैं, कि लोग यहां जाने का इंतजार करते हैं कि कब भगवान का बुलावा आए और वे दर्शन के लिए यहां जाएं। भारत का ऐसा ही एक मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्‍तूर जिले में स्थित है। इसका नाम है तिरुपति बालाजी। तिरुमाला पर्वत पर बने इस मंदिर के दर्शन के लिए हर साल लाखाें श्रद्धालु आते हैं। यहां सालभर इतनी भीड़ होती है कि 4-5 महीने पहले ही ट्रेन की टिकट बुक करानी पड़ती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join

इस तरह से जाए हैदराबाद से तिरुपति 

हैदराबाद से भी तिरुपति के लिए कई सारी ट्रेनें हैं। लेकिन इस वक्त सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं। ऐसे में अगर आप हैदराबाद से बालाजी जाने की सोच रहे हैं, तो ट्रेन संख्या 07631 में सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन हैदराबाद से नरसापुर तक जाएगी। यहां से तिरुपति 519 किमी है। आप चाहें, तो यहां से तिरुपति के लिए दूसरी ट्रेन ले सकते हैं। पहुंचने में 10 घंटे का समय लगेगा। ध्‍यान दें कि यह ट्रेन 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो 30 दिसंबर तक चलने वाली है। आपको बता दें कि यह ट्रेन सिर्फ शनिवार के दिन चलती है।

यहां से स्पेशल ट्रेन जाने की भी है सुविधा

तिरुपति के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है महाराष्ट्र के पूर्णा जंक्शन से। ट्रेन संख्‍या 7609 को 4 दिसंबर से 25 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस स्‍पेशल ट्रेन से आप केवल सोमवार के दिन तिरुपति जा सकते हैं। यह ट्रेन पूर्णा जंक्शन से सुबह 10:25 बजे रवाना होती है और अगले दिन 10:45 बजे तक तिरुपति पहुंच जाती है। यह सीधी ट्रेन है, इसलिए कोई दिक्‍कत भी नहीं आएगी।

हिसार से सीधी तिरुपति के लिए शुरू की ट्रेन

बता दें कि इसी साल हरियाणा के हिसार से सीधी ट्रेन तिरुपति के लिए शुरू की गई थी। गाड़ी संख्‍या 09715 हिसार-तिरुपति सुपरफास्ट स्‍पेशल रेल है। यह ट्रेन हर शनिवार दोपहर 2:10 बजे बालाजी धाम के लिए चलेगी, जो सुबह 9 बजे तिरुपति धाम पहुंचती है।

वंदे भारत को इस रूट में भी चलाया जा रहा 

तिरुपति बालाजी के लिए आप सिकंदराबाद से भी ट्रेन ले सकते हैं। जी हां, वंदे भारत को हैदराबाद के सिकंदराबाद स्‍टेशन से चलाया जा रहा है। बता दें कि इस साल पीएम मोदी ने वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी, जो आपको सीधे तिरुपति लेकर जाएगी।

बिहार की राजधानी पटना से भी खुलेगी ट्रेन

अगर आप पटना से तिरुपति जाने की सोच रहे हैं, तो आपको टिकट की टेंशन नहीं लेनी चाहिए। क्‍योंकि इसी साल पटना के दानापुर से सीधे तिरुपति के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई गई है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button