लाइफस्टाइल

सर्दियों में होने वाली है अगर आप की भी शादी, तो फॉलो करें ये विंटर स्किन केयर रूटीन :Skin Care Tips

अगर आप होने वाली दुल्हन हैं तो जरूरी है कि आप खास स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकते है, इन स्किन केयर टिप्स से आप अपने स्पेशल डे के लिए नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाया जा सकता हैं।

Skin Care Tips: स्किन देख पार्लर वाली भी कहेगी  वाह वाह! रूटीन में करें ये चीजें


अगर आप होने वाली दुल्हन हैं तो जरूरी है कि आप खास स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकते है, इन स्किन केयर टिप्स से आप अपने स्पेशल डे के लिए नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाया जा सकता हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

स्किनकेयर रूटीन करें फॉलो –

अक्सर लोग स्किनकेयर रूटीन में या तो सुबह उठ कर कोई एक नियम फॉलो कर लेते हैं या फिर सोने से पहले। कुछ लोग तो इतना भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अब सर्दियां आने के कारण स्किन केयर रूटीन फॉलो करना और भी जरूरी हो जाता है। इस मौसम में स्किन की अपनी नमी खो देती है और अगर नियम से इसे मॉइश्चराइज नहीं करते है तो सर्दी की धूप और हवा के कारण चेहरे का ग्लो और खूबसूरती सब कुछ खत्म हो जाता है। इसके अलावा कई लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं होने से भी कि स्किन केयर रूटीन कैसे फॉलो करते है। कुछ तो अपने हिसाब से जो सही लगता है या फिर जो भी कहीं पढ़ लिया या कुछ सुन लिया होता उसे ही फॉलो करने लगते हैं।

Read more:- skincare Tips: आइस क्यूब या फिर ठंडा पानी, आपकी स्किन के लिए क्या है फायदेमंद

सर्दी के मौसम स्किन केयर –

अगर आपकी शादी सर्दी के मौसम में हो रही है,स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। लड़कियां चाहे कितनी भी मेकअप लगा लें, लेकिन अपने खास दिन के लिए वह चाहती हैं कि उनकी स्किन अंदर से ग्लो करें और इसके लिए वह अपना पूरा किट भी तैयार करती हैं, जिसमें वह मेकअप से लेकर स्किन केयर तक की सारी चीजें शामिल करती हैं, लेकिन फिर भी अपनी शादी की तैयारियों के बीच वह स्किन का ध्यान रखना भूल जाती हैं, इसका नतीजा उन्हें अपने स्पेशल डे पर भुगतना पड़ता है। इसलिए जरूरी होता है कि शादी से लगभग एक महीने पहले से ही स्किन केयर को फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए। इसका फायदा आपको आपके स्पेशल डे वाले दिन देखने को मिलेगा। अपने स्किन केयर किट में कुछ बेसिक चीजों को जरूर शामिल करें –

गुलाब जल प्रयोग –

नियमित रूप से गुलाब जल लगाने से चेहरा गुलाब की तरह निखर जाता है,और इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन हाइड्रेट भी रहती है। अब तक अगर गुलाब जल का इस्तेमाल नहीं किया है तो शादी से पहले इसे अपनी स्किन केयर का हिस्सा जरूर बना लें।

क्लींजिंग करना जरूरी है चेहरे –

अपने चेहरे से गंदगी साफ करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपकी स्किन अंदर से साफ होती है और साथ ही चेहरे के पोर्स भी खुल जाते है। आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से ही क्लीनर चुनें या फिर जो क्लींजर लगाते आ रहे हैं उसी का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। शादी से कुछ दिन पहले अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स में किसी तरह का कोई बदलाव या एक्सपेरिमेंट करने की गलती नही करना चाहिए।

फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल –

फेशियल ऑयल स्किन की कई प्रॉब्लम्स को दूर करता है। यह डेली स्किन केयर रूटीन का अहम स्टेप भी होता है। इसलिए इसे स्किप करने की गलती बिल्कुल ना करना चाहिए। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही फेशियल ऑयल का चयन करना जरूरी होता है। फेशियल ऑयल के इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपको फर्क भी दिखने लगता है।

फेस वॉश का रखें खास ध्यान –

बाजार में वैसे तो कई तरीके की फेसवॉश मिल जाते हैं लेकिन इनमें से आपके लिए कौन सी बेस्ट रहेगी ये आपको आपके स्किन टाइप के हिसाब से चुनना जरूरी होता है। फेसवॉश बेहद जरूरी है क्योंकि ये आपके स्किन से सारी गंदगी को साफ कर देता है। आप दिन में दो बार फेस वॉश का इस्तेमाल कर रात को सोने से पहले भी फेस वॉश करके ही सोना चाहिए।

सनस्क्रीन है सबसे जरूरी –

आप घर में रहे या बाहर जाएं, सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए। ये आपकी स्किन को सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button