लाइफस्टाइल

Reliance Retail launches ‘Tira Platform: रिलायंस रिटेल ने ‘टीरा प्लेटफार्म’ को किया लांच, मुंबई में खुलेगा टीरा स्टोर

बुद्धवार को देश की बड़ी रिटेलर कंपनी रिलायंस रिटेल ने अपनी ब्यूटी प्रोडेक्ट्स प्लेटफार्म 'टीरा' स्टोर को लांच कर दिया। इस ब्यूटी प्रोडेक्ट्स प्लेटफार्म को मुंबई के 'जियो वर्ल्ड ड्राइव' में टीरा स्टोर के नाम से खोला जाएगा।

Reliance Retail launches ‘Tira Platform: अब वर्ल्ड क्लास की ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडेक्ट्स, मिलेंगे टीरा प्लेटफार्म पर! 

Highlights:
  • रिलायंस लिमिटेड ने ब्यूटी प्रोडेक्ट्स प्लेटफार्म ‘टीरा स्टोर’ को किया लांच
  • टीरा स्टोर पर वर्ल्ड क्लास की ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडेक्ट्स होगा उपलब्ध
  • मुंबई के बांद्रा स्थित ‘जियो वर्ल्ड ड्राइव’ में खुलेगी टीरा स्टोर

Reliance Retail launches ‘Tira Platform: इंडिया में ऐसा कौन होगा जिसने अपने लाइफ में कभी रिलायंस के बारे में नहीं सुना होगा? रिलायंस भारत की सबसे बड़ी कंपनी में शुमार है। बीते बुद्धवार को भारत की बड़ी रिटेलर कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने ‘टीरा’ को लांच कर दिया। टीरा, सौंदर्य प्रसाधन (ब्यूटी प्रोडक्ट्स) की ओमनी-चैनल प्लेटफार्म है। । बता दें कि टीरा को लांच करने के बाद ही, रिलायंस लिमिटेड सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों के मार्केट में नायका, मिंतरा और टाटा क्लिक पैलेट के अलावा अन्य ब्यूटी प्रोडेक्ट की कंपनियों को टक्कर देगी। बता दें कि रिलायंस रिटेल ने अपनी ब्यूटी प्रोडेक्ट्स प्लेटफार्म को मुंबई के बांद्रा में कुर्ला काम्प्लैक्स के जियो वर्ल्ड ड्राइव में ‘टीरा’ स्टोर खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने टीरा की एप और वेबसाइट को भी लांच किया। टीरा स्टोर पर कस्टोमर्स को वर्ल्ड लेवल की ब्यूटी प्रोडेक्ट्स मिलेंगे। मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में 4300 स्क्वायर फीट में ‘टीरा’ स्टोर फैला हुआ है। इस स्टोर में कस्टोमर्स के लिए बेहतरीन सर्विस मिलेगी।

टीरा स्टोर्स की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां ऐसे ब्यूटी डेस्टिनेशन मिलेंगे जहां ग्राहकों के लिए क्यूरेट की गई सर्विस भी मिलेंगी। टीरा टेक्नॉलोजी पर आधारित एक एडवांस ओमनी-चैनल रिटेल स्टोर है जहां हाई क्लास की वैश्विक और घरेलू ब्रांड उपलब्ध होगा। टीरा ब्यूटी प्रोडेक्ट्स स्टोर को लेकर ग्राहकों में उत्साह है। ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी खबर है कि ‘टीरा स्टोर’ पर सभी प्रकार के ब्यूटी प्रोडेक्ट्स उपलब्ध होंगे। बता दें कि पिछले साल ही रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने मेक अप और पर्सनल केयर ब्रांड इनसाइट कॉस्मेटिक्स में एक हिस्सेदारी खरीदी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2021 के एक रिपोर्ट में, वैश्विक बाजार अनुसंधान मंच Statista ने कहा कि भारत सौंदर्य और पर्सनल केयरिंग मार्केट में राजस्व कलेक्शन में चौथे स्थान पर आता है। इसके आगे अमेरिका, चीन और जापान आते हैं।

Read more: Tips For Glowing Skin: चेहरे को रखना है ग्लोइंग और हेल्दी, तो अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजे

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, कि हम अपने भारतीय कस्टमर्स के लिए टीरा के अनुभव को लाने के लिए उत्साहित हैं। टीरा के माध्यम से हमारा पर्पज ब्यूटी स्पेस में मौजूद बाधाओं को तोड़ना और सभी सेगमेंट में उपभोक्ताओं के लिए इस क्षेत्र को डेमोक्राइज करना है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button