लाइफस्टाइल

IPL 2023: बीसीसीआई ने आईपीएल में कर दिया बड़ा बदलाव, दर्शक हैं अचंभित!

IPL 2023: आईपीएल में इस नये बदलाव की, दुनियाभर में हो रही चर्चा

Highlights
  • आईपीएल 2023 का सीजन हो चुका है शुरू
  • इस बार आईपीएल नये नियमों के कारण है चर्चा में
  • अभी तक खेले गए मैचों में नये बदलाव ने बढ़ाया रोमांच

आईपीएल का सीजन आते ही क्रिकेट प्रेमियों की बल्ले-बल्ले हो जाता है। हर तरफ बस क्रिकेट का खुमार। इंडिया में क्रिकेट को पूरी दुनिया में सबसे अधिक प्यार किया जाता है। आईपीएल में क्रिकेट देखने वाले दर्शकों की भीड़ देखकर इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। दुनिया की सबसे फेमस इंडिया प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन सर चढ़कर बोल रहा है। स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ इतनी अधिक है कि हर किसी को टिकट मिलना मुश्किल है। इसलिए ज्यादातर दर्शक टीवी या मोबाइल के माध्यम से ही मैच का लुत्फ उठाते हैं।

बता दें कि 31 मार्च को शुरू होने वाली इस विश्वस्तरीय आईपीएल का फैसला करीब दो महीने के बाद 28 मई को होगा। इस बार का आईपीएल अब तक के इतिहास में सबसे अधिक रोचक होने वाला है। इस बात की झलक इस विशाल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से ही पता चल गया। इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल में बड़ा परिवर्तन करते हुए कुछ नये नियम बनाए हैं। इन नियमों ने अभी तक जितने भी मैच खेले गए हैं, सब में रोमांच भर दिया है।

आईए जानते हैं बीसीसीआई द्वारा आईपीएल में नये बदलाव के बारे में —

इम्पैक्ट प्लेयर रूल

इस बार का आईपीएल सबसे अधिक चर्चा में इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर हुआ है। इस रूल के तहत कोई भी टीम अपने प्लेइंग 11 में से किसी एक खिलाड़ी को खेल के दौरान चेंज कर सकती है। लेकिन टीम किसी विदेशी प्लेयर को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर चुनती है तो फिर उसे किसी विदेशी प्लेयर को ही हटाना होगा। किसी भी हाल में मैदान में एक टीम की तरफ से अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। इस इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण अभी तक जितने भी मैच खेले गए हैं उन सभी मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है। टॉस के समय ही सभी टीमों को अपने अॉप्शनल इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट बतानी होगी। जिस प्लेयर के स्थान पर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेगा बाहर जाने वाला प्लेयर उस मैच में पुनः ग्राउंड पर नहीं दिखेगा।

टॉस के बाद कर सकते हैं प्लेइंग इलेवन का ऐलान

अभी तक सभी टीमें क्रिकेट की पुरानी नियमों के तहत टॉस होने से पहले ही अपनी-अपनी टीमों के फाइनल प्लेइंग इलेवन की लिस्ट सौप दिया करते थे। पर, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार ऐसा नहीं होगा। आईपीएल के इस सीजन में कप्तानों को टॉस के बाद कंडिशन के हिसाब से प्लेइंग इलेवन की लिस्ट बताने की सुविधा मिली हुई है।

Read more: Company Registration Process: भारत में कंपनी शुरू करने के लिए क्या हैं आवश्यक प्रक्रियाएं? आइए जानते हैं

वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस की सुविधा

आईपीएल के इस सीजन में टीमों को डीआरएस की नई सुविधा दी गई है। अब ग्राउंड पर खेल रही किसी टीम को लगता है कि सामने वाले बॉलर ने नो-बॉल या वाइड फेंका है और अम्पायर के तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है। तब ऐसी स्थिति में उस टीम का बल्लेबाज डीआरएस सुविधा का यूज कर सकता है। यही सुविधा दूसरी टीम के लिए भी लागू होती है। अभी तक जितने भी मैच हुए हैं उनमें इस सुविधा का भरपूर यूज देखने को मिला है।

डेडबॉल हो सकती है बशर्ते अनफेयर मूवमैंट हुआ हो

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार विकेटकीपर या ग्राउंड पर उपस्थित किसी भी फील्डर की तरफ से किसी भी तरह का अनफेयर मूवमैंट बॉलिंग की दौरान होगी तो उसे डेडबॉल करार दिया जाएगा। इसका सीधा फायदा बैटिंग टीम को मिलेगा। इस रूल के तहत गलती करने पर बैटिंग टीम के खाते में 5 रन का एक्सट्रा फायदा हो सकता है।

इस बार स्लोओवर रेट पर फैसला ऑन द स्पॉट

इस बार के आईपीएल के सीजन में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहे हैं और उन सबका कारण नियमों में नये बदलाव है। इस बार आईपीएल में स्लो रेट पर फैसला ऑन द स्पॉट होगा। इसकी सजा के तहत कट अॉफ टाइम के बाद जितने भी ओवर डाले जाएंगे, उस दौरान बाउंड्री पर चार खिलाड़ी हो सकते हैं। वैसे नॉर्मल कंडिशन में पॉवरप्ले के बाद 5 प्लेयर बाउंड्री पर रह सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button