लाइफस्टाइल

Parenting Advice : माता-पिता बच्चे के साथ इन 5 तरीकों से बना सकते हैं अपना रिश्ता मजबूत और खास

बच्चे और माता-पिता का रिश्ता आपसी समझ और कोशिश एवं प्यार पर टिका होता है। इसलिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

Parenting Advice : इन 5 टिप्स के साथ बनाएं बच्चों के साथ हेल्दी रिलेशनशिप, प्यार और अपनापन बढ़ेगा खुद 


बच्चे के साथ माता-पिता का रिश्ता बेहद खास होता है। इस रिलेशनशिप में  कुछ बातों को ध्यान में रखकर और भी पॉजिटिव  सुंदर और प्यारा बनाया जा सकता है।

बच्चे और माता-पिता का रिश्ता –

बच्चे और माता-पिता का रिश्ता आपसी समझ और कोशिश एवं प्यार पर टिका होता है। ऐसे में  कई बार माता-पिता बच्चे का भला सोचकर उसे डांट देते हैं तो उसके लिए पैरेंट्स बुरे हो जाते हैं।  ऐसे में यह रिश्ता दोनों तरफ से ही अच्छा रहे और इसमें प्यार बना रहे इसके लिए पैरेंट्स कुछ बातों का विशेष ध्यान में रख सकते हैं।  माता-पिता ही बच्चे के साथ अपना रिश्ता बेहतर बना सकते हैं और बच्चे को बचपन से ही रिश्तों की अहमियत सिखा सकते हैं। ऐसे ही कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जो बच्चे और माता-पिता के रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

Read more: Success tips: स्वामी विवेकानंद के सफलता का मूलमंत्र,जाने क्या है ये अनमोल विचार

माता-पिता और बच्चों दोनों तरफ से हो बातचीत –

कई बार माता-पिता बच्चों से बातचीत तो करते हैं लेकिन बच्चे को बोलने का मौका नहीं देते है जिससे  यह एकतरफा संवाद बनकर रह जाता है।  ऐसे में माता-पिता को बच्चे को बोलने का मौका देना चाहिए, उसकी बात सुननी चाहिए और उसे समझना चाहिए जिससे बच्चे  पैरेंट्स के सामने दिल खोलकर अपनी बात रख सके।

बच्चे की करें सराहना –

अगर आपका बच्चा कुछ अच्छा करता है या कोई काम करने  की कोशिश करता है तो माता-पिता को उसकी सराहना करनी चाहिए।  इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है, वह माता-पिता से अपनी तारीफ सुनकर खिलखिला उठता है और इससे बच्चे और माता-पिता के बीच एक पॉजिटिव कनेक्शन बनता  है।

Read more: Unique Birthday Gift: पिता ने जन्मदिन पर दिया बेटी को अनमोल तोहफा, खरीद डाली चांद पर जमीन

एक्सपेक्टेशन का बोझ न डालें –

माता-पिता अपने छोटे-छोटे बच्चों पर अपनी एक्सपेक्टेंसी का बोछ डालकर उसे उठने या संभलने का मौका नहीं देते है।  ऐसे में बच्चों में फेलियर होने  का डर समा जाता  है।  पैरेंट्स को बच्चे में इस तरह के डर नहीं डालने चाहिए बल्कि उन्हें ये  विश्वास पैदा करना चाहिए, और उसे समझना चाहिए कि हार और जीत जीवन के सिर्फ पहलू हैं।

बच्चों के साथ बिताएं समय –

बच्चे के साथ समय बिताने का यह मतलब नहीं है कि आप उसे साथ लेकर बैठें और आप दोनों का ही ध्यान अपने-अपने मोबाइल या गैजेट्स वगैरह में हो। साथ समय बिताने का मतलब है साथ में वॉक पर जाना, साथ खेलना, बातें करना, पार्क घूमना, किसी बात की चर्चा करना आदि किसी काम को करने की सलाह लेना इससे बच्चे और माता-पिता का रिश्ता  मजबूत बन जाता है।

दोनो तरफ से सम्मान की भावना – 

बच्चा छोटा है तो जायज सी बात है उसे माता-पिता का सम्मान करना चाहिए, लेकिन सम्मान भी दोनों तरफ से होना चाहिए।  आपका रवैया भी बच्चे की तरफ सम्मानपूर्व होना चाहिए।  आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप ऐसा कुछ ना करें जिससे बच्चे का मनोबल टूटे और उसे ठेस लगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button