लाइफस्टाइल

नया फैशन ट्रेंड हुआ वायरल, महिलाएं अपनी डार्क सर्कल और ‘स्ट्रेच मार्क’ छिपाने के लिए गुदवा रहीं टैटू

ब्राजील की महिलाओं ने अपने डार्क सर्कल छिपाने के लिए की सारी हदें पार


आज के समय में सभी लोगों को सुन्दर दिखना और सुन्दर लगना पसंद होता है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की. किसी को भी अपने फेस या बॉडी के किसी भी हिस्से पर दाग धब्बे पसंद नहीं होते हैं. आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोगो के आंखों के किनारे काले धब्बे यानि की डार्क सर्कल होते है जो किसी को भी पसंद नहीं होते है.  कुछ लोग इनसे निजात पाने के लिए महंगे कॉस्मेटिक चीजों का सहारा लेता है तो कुछ लोग घरेलू उपाय आजमाते इससे निजात पाने की कोशिश करते हैं.  हालांकि अभी तो ब्राजील में महिलाएं ‘डार्क सर्कल’ छिपाने के लिए सारी हदें पार कर रही है. वो अपनी आंखों के आसपास त्वचा की रंगत वाला टैटू गुदवा रही है. ताकि किसी को भी उनके डार्क सर्कल की भनक तक न लगे.

जाने डार्क सर्कल छिपाने वाले टैटू की शुरुआत किसके द्वारा की गयी थी

डार्क सर्कल छिपाने वाले टैटू तकनीक ब्राजील के मशहूर टैटू कलाकार रोदोल्फो तोरिज द्वारा शुरू की गयी थी.  रोदोल्फो तोरिज टैटू गन की मदद से आंखों के किनारे लोगों की त्वचा से हूबहू मेल खाते रंग वाली खास स्याही का छिड़काव करते है.  इससे आँखों के नीचे वाले डार्क सर्कल ढक जाते है. साथ ही साथ दाग-धब्बे और झुर्रियों के निशान भी सामने वाले को आपके फेस पर नजर नहीं आते.  रोदोल्फो तोरिज के मुताबिक टैटू में इस्तेमाल होने वाली स्याही त्वचा की बाहरी परत के नीचे जम जाती है. ये टैटू बाहरी परत और काले घेरों का सब बनने वाले रसायनों के बीच एक दीवार की भूमिका निभाती है.  रोदोल्फो तोरिज के मुताबिक इन रसायनों का असर आपकी त्वचा पर नहीं होता और डार्क सर्कल आपकी त्वचा से दूर रहते हैं.

Read more: इम्यूनिटी बढ़ाने के चक्र में न ले जरूरत से ज्यादा विटामिन-सी, वरना झेलने पड़ेगे ये साइड इफेक्ट

रोदोल्फो तोरिज ने ‘स्ट्रेच मार्क’ ढंकने वाली तकनीक भी पेश की

ब्राजील के मशहूर टैटू कलाकार रोदोल्फो तोरिज ने इससे पहले ‘स्ट्रेच मार्क’ ढंकने वाली तकनीक लॉन्च कर
सुर्खियां बंटोर चुके हैं. अक्सर आपने देखा होगा की बच्चे को जन्म देने के बाद और पुरुषों को चर्बी के घटने-बढ़ने से अक्सर उनकी त्वचा पर स्ट्रेच मार्क उभरने की शिकायत आने लगती है. इसके लिए रोदोल्फो तोरिज एयरगन की मदद से स्ट्रेच
मार्क की धारियों को लोगों की त्वचा की रंगत वाली स्याही से भर देते है.  ये स्ट्रेच मार्क लोगों की त्वचा के रंग से इस कदर घुल
जाते हैं कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button