लाइफस्टाइल

Motivational Quotes : बड़े से बड़ा विवाद खत्म कर सकती है आपकी एक आदत, जानें इसके बारे मे विस्तार से

कभी किसी से नाराज हो जाएं तो सिर्फ इतनी दूरी रखें कि एक कदम, एक मुस्कान, एक प्रेम भरी नजर और प्रेम के दो बोल से सब ठीक हो जाता है।

Motivational Quotes : आपका एक कदम एक मुस्कान, एक प्रेम भरी नजर से, कभी रिश्तों में भी नहीं आती दरार


रिश्ते कच्ची डोर से बंधे होते हैं,  इन पर अगर अहंकार, क्रोध की आंच पड़ जाए तो ये जलने लगते हैं।  हमारी आदतें, हमारा व्यवहार ही रिश्तों को बनाने और बिगाड़ने का काम करता है।

रिश्तों से नाराजगी –

नाराजगी इतनी न रखें कि सुलह होने के सारे रास्ते ही बंद हो जाएं। आप अपनी कुछ आदतों की वजह से बड़े से बड़ा विवाद खत्म कर सकते हैं, इससे रिश्तों में भी कभी दरार नहीं आ सकती है। रिश्तों में कभी-कभी वाद-विवाद हो जाते हैं, लेकिन व्यक्ति को कभी अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए।  घर-परिवार हो या मित्रता, नाराजगी इतनी न रखें कि सुलह करने के सारे रास्ते ही बंद हो जाएं।

Read more: signs of emotional distance: क्या है इमोशनल गैप के संकेत?

रिश्तों मे अहम बातें या आदतें –

कभी किसी से नाराज हो जाएं तो सिर्फ इतनी दूरी रखें कि एक कदम, एक मुस्कान, एक प्रेम भरी नजर और प्रेम के दो बोल से सब ठीक हो जाए।  इससे ज्यादा दूरी रिश्ता खत्म कर देती है।

रिश्ते ऐसे बनाना चाहिए, जिसमें शब्द कम हो और समझ ज्यादा हो।  झगड़े कम और नजरिया ज्यादा हो प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं।

रुठो उनकी बातों से मगर उनसे कभी नहीं। भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें कभी नहीं, क्योकि रिश्तों से बढकर और कुछ भी नहीं होता है।

रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं ,नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए, मन में नहीं।

“अहम् दिखा कर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाए” ।

अपने परिवार से हमेशा जुड़े रहना ,क्योंकि पत्ते सिर्फ पेड़ो पे सुरक्षित रहतें हैं ,टूटे हुए पत्ते को अक्सर जला दिया जाता है।

अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव आवश्यक है अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे तो अच्छे स्वभाव से जीवन भर टिके रहेगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button