लाइफस्टाइल

Karwa Chauth 2023: ‘सतंरगा’ से लेकर ‘आज है करवा चौथ सखी’ तक, ये 5 गाने आपके करवा चौथ को बना देंगे और खास 

कई फिल्मों में करवा चौथ के मौके पर गाने भी हैं, जिन्हें लोग आज भी पसंद करते हैं। इन गानों को सुनकर आप अपने खास दिन को और भी खास बना सकते हैं... आइये जानते है ..

Karwa Chauth 2023: बॉलीवुड के मशहूर गानों से करें इस बार का करवा चौथ सेलिब्रेट 

करवा चौथ हर शादीशुदा महिला के लिए एक खास दिन होता है। इस दिन हर महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है।इसके साथ ही बॉलीवुड में करवा चौथ को सेलिब्रेट करने वाली कई फिल्में हैं और कई फिल्मों में करवा चौथ के मौके पर गाने भी हैं, जिन्हें लोग आज भी पसंद करते हैं। इन गानों को सुनकर आप अपने खास दिन को और भी खास बना सकते हैं… आइये जानते है 

सतंरगा

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएगी, इस फिल्म का एक खास गाना ‘सतंरगा’ हाल ही में लॉन्च किया गया है। गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और गाने में रश्मिका और रणबीर करवा चौथ का त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं।

घर आजा परदेसी

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ एक प्रेम कहानी है, जिसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा और निर्माता यश चोपड़ा हैं। फिल्म में करवा चौथ के त्योहार को खास ध्यान से पेश किया गया है। ‘घर आजा परदेसी’ गाना काफी मशहूर है और इसे करवा चौथ का परफेक्ट गाना माना जाता है। इस गाने में फिल्म की सबसे रोमांटिक जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की अनोखी परफॉर्मेंस है।

Read more:- Karwa Chauth 2023: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस नहीं रखती करवा चौथ का व्रत, ये है वजह

चांद छुपा बादल में

“चाँद छुपा बादल में” संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की दिल छू लेने वाली कहानी है। करवा चौथ के मौके पर फिल्म का गाना ‘चांद छुपा बादल में’ काफी पॉपुलर है, जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को देखा जा सकता है। 

बोले चूड़ियां

फिल्म कभी खुशी कभी गम, जिसे K3G के नाम से भी जाना जाता है, एक पारिवारिक ड्रामा है जिसे करण जौहर ने लिखा और निर्देशित किया था।इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, काजोल, ऋतिक रोशन, और करीना कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अभिनय किया। इस फिल्म का गाना ‘बोले चूड़ियां’ करवा चौथ के मौके पर बेहद पॉपुलर हुआ था।

Read more:- Karwa Chauth 2023 : पहली बार रख रहीं हैं करवा चौथ का व्रत ? तो इन नियमों का पालन जरूर करें

आज है करवा चौथ सखी

1964 में रिलीज हुई फिल्म ‘बहू बेटी’ का गाना ‘आज है करवा चौथ सखी’ भी उन्हीं गानों में से एक है, जिसने इस खास दिन की महत्ता बढ़ा दी। इस गाने को आशा भोसले ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है और आप करवा चौथ के इस खास दिन पर इसे मजे से सुन सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button