लाइफस्टाइल

क्या आप भी खाते वक्त देखते हैं टीवी, तो हो जाइए सावधान: Eating Habits

अक्सर खाते समय टीवी देखना कई लोगों की आदत का हिस्सा होता है। आमतौर पर लोग खाते समय कोई फिल्म देखना या किसी अधूरे टीवी शो को पूरा करना पसंद करते हैं लेकिन इस वजह से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए खाते समय टीवी नहीं देखना चाहिए। जानें खाते समय टीवी देखने से सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं।

Eating Habits:खाना खाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं पड़ेगा आपके स्वास्थ्य पर कोई असर


Eating Habits:हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि हम हमेशा या तो अपने फोन में बिजी रहते हैं या टीवी और लैपटॉप में। हमेशा किसी न किसी काम में व्यस्त रहने की वजह से, हम अक्सर यह सोचते हैं कि एक साथ दो काम करने से, हमारा समय बर्बाद नहीं होगा और हम ज्यादा से ज्यादा काम कर पाएंगे। इसलिए खाते समय हम अक्सर अपनी अधूरी फिल्में या टीवी शोज को पूरा करने की कोशिश करते हैं। खाते समय फोन चलाने या टीवी देखने की आदत केवल बच्चों में ही नहीं बल्कि, बड़ों में भी देखने को मिलती है, लेकिन यह आदत काफी नुकसानदेह हो सकती है। जी हां, खाते समय टीवी या फोन देखना सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है। इस कारण से आपको सेहत के लिहाज से कई नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं, खाते समय टीवी देखने या फोन चलाने के क्या नुकसान हो सकते हैं।

खाने से संतुष्टि नहीं मिलती

खाते समय फोन चलाने या टीवी देखने से हमारे दिमाग का सारा फोकस टीवी पर होता है। हमारे सामने स्क्रीन पर क्या हो रहा और आगे क्या होने वाला है, इसी उधेड़-बुन में दिमाग खाने पर ध्यान नहीं लगा पाता है। इस कारण से खाने से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं। जब हमारा पेट भर जाता है, तब हमारा दिमाग एक प्रकार का हार्मोन रिलीज करता है, जिसकी मदद से हमे पता चलता है कि अब और खाने की जरूरत नहीं है। टीवी देखते समय ऐसा नहीं हो पाता है या ठीक से नहीं होता, जिस कारण हम खाने से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं।

पाचन समस्या

टीवी देखते समय खाना खाने का मतलब है कि हम अपने खाने का पूरी तरह से स्वाद नहीं ले पा रहे हैं। हमारा ध्यान टीवी पर रहता है और हम अपने भोजन का स्वाद नहीं ले पाते हैं। इससे हमारी पाचन शक्ति प्रभावित होती है और पेट में गैस बनने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा करने से हमारा पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है और हम अनेक स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का सामना करने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

ओवर ईटिंग कर सकते हैं

टीवी देखते समय हमारा ध्यान खाने पर न होकर, टीवी पर होता है। इस वजह से कितनी भूख लगी है, कितना खाना है, इन बातों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इस कारण अक्सर टीवी देखते समय हम शरीर की जरूरत से ज्यादा खाना खा लेते हैं। यह ओवर ईटिंग की समस्या होती है। ओवर ईटिंग की वजह के सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें ब्लोटिंग, वजन बढ़ना आदि शामिल हैं।

जंक फूड ज्यादा खाते हैं

अक्सर टीवी देखते समय हम साथ में कुछ स्नैक्स खाना पसंद करते हैं। ये स्नैक्स ज्यादातर, पैकेट बंद फूड्स होते हैं, जो प्रोसेस्ड होते हैं और इनमें काफी कैलोरी भी पाई जाती हैं। अनहेल्दी फैट्स से बने होने की वजह से यह आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होते हैं। टीवी देखते समय इन जंक फूड्स को खाना लोग ज्यादा पसंद करते हैं, जिस कारण से ये सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होते हैं।

मोटापे का खतरा बढ़ता है

टीवी देखते समय खाना खाने की वजह से मोटापे का खतरा अधिक रहता है। टीवी देखते हुए खाने से मेटाबॉलिक रेट कम हो जाता है, जिस कारण से कैलोरी बहुत धीरे-धीरे बर्न होते हैं। इस कारण से शरीर में फैट इकट्ठा होने लगता है, जो वजन बढ़ने की समस्या बढ़ा सकता है। यह परेशानी ज्यादा बढ़ने से मोटापे का खतरा बढ़ जाता है। इस कारण से अक्सर कमर के पास फैट इकट्ठा होने की समस्या बढ़ जाती है।

Read More: इस तरह बना सकते हैं बीना आलु का ब्रेड पकोड़ा, स्वाद में भी लगेगा जबरदस्त: Bread pakora recipe

इन बातों का रखें ध्यान

1. खाते समय टीवी, मोबाइल, लैपटॉप बंद कर दें।

2. परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर खाना खाएं।

3. खाना खाते समय शांत वातावरण में रहें।

4. धीरे-धीरे और अच्छी तरह से चबाकर खाना खाएं।

5. अपनी भूख के अनुसार खाना खाएं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button