लाइफस्टाइल

Tips To Look Taller: अब हील्स को कहें बाय-बाय, लंबा दिखना है तो फॉलो करें ये टिप्स, लड़कों के भी काम आएंगे ये आसान से तरीके

Tips To Look Taller: आज हम आपके सामने कुछ इसी से जुड़ी टिप्स लेकर आए हैं। जिससे आप बड़े दिख सकते हैं।

Tips To Look Taller: इन टिप्स की मदद से कम हाइट वाले लड़कें भी दिख सकते हैं लंबे

लंबी हाईट आपकी पर्सनालिटी को और निखारती है या यू कहें कि यह आपको और आकर्षक बनाती है, इसलिए लड़कियां अपनी हाईट को लेकर हमेशा परेशान रहती हैं और जूते की जगह हील्स ही पहनने लगती हैं। ऐसा नहीं है कि लड़कों को दिक्कत नहीं है, वे भी कई दवा और अन्य उपाय करते हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ता। आज हम आपके सामने कुछ इसी से जुड़ी टिप्स लेकर आए हैं। जिससे आप बड़े दिख सकते हैं।

लड़कियां अपनाएं ये टिप्स जो आपको लंबा दिखने में मदद करेंगे

कपड़ें ऐसे पहनें जिसमें नजर आए पैर

जितना ज्यादा आपका पैर दिखेगा तो आप भी उतनी ही लंबी दिखेंगी। अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसा कलेक्शन लेकर आएं जिसे पहनने पर आपके पैर नजर आएं। घुटने से ऊपर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर आप लंबी नजर आएंगी।

हाई वेस्ट की जींस करें ट्राई

हाई वेस्ट की जींस पहनकर भी आप लंबी नजर आ सकती हैं। इससे आपके पैर लंबे नजर आएंगे। जिसके चलते आपका कद लंबा नजर आएगा।

वी नेक पहनने पर दें जोर

वी नेक पहनने पर जोर दें। गहरे, वी-नेक वाली शर्ट, टी-शर्ट और ड्रेस पहनने से आप लंबी नजर आएंगी। छोटे कद के लोगों को गोल गले के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए। उनके ऊपर गहरे रंग के और वी नेक वाले ही कपड़े फबते हैं।

गाढ़े रंग के पहनें कपड़ें

एक ही रंग का कपड़ा पहनना अच्छा रहेगा। टॉप और बॉटम दोनों ही एक रंग के हों तो कद लंबा नजर आएगा। कोशिश करें कि गाढ़े हरे रंग, नीले रंग, लाल रंग या फिर काले रंग के ही कपड़ों का चयन करें।

पहनें फिटिंग गाउन

गाउन पहनने वाली लड़कियां भी लंबी नजर आती हैं। पर इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप जो भी कपड़े पहनें वो फीटिंग वाले हों। हाई हील्स पहनकर भी आप अपनी हाइट को बढ़ा हुआ दिखा सकती हैं।

लड़कें फॉलो करें ये टिप्स

लाइनिंग वाली शर्ट

जिनकी हाइट कम हो उन्हें रूटीन में वर्टिकल लाइनिंग वाली शर्ट भी पहननी चाहिए। कहते हैं कि इससे हाइट कम नहीं लगती है। वैसे बड़े चेक वाली शर्ट की जगह छोटे चेक्स वाली शर्ट पहनी जा सकती है। इससे भी हाइट बैलेंस नजर आती है।

मोटे सोल वाले जूते

लंबा दिखने का सबसे बढ़िया तरीका है फुटवियर। अगर आपको हाइट कम होने के चलते अपने अंदर कमी महसूस होती है तो हमेशा ऐसे जूते या सैंडल पहनें जिसका सोल मोटा और ऊंचा हो। अपने कम्फर्ट को ध्यान में रखकर फुटवियर को चुनें। क्योंकि ज्यादा ऊंचा पहनने से चलने में खासी परेशानी हो सकती है।

बालों का स्टाइल

कम हाइट वालों को बालों के स्टाइल पर भी फोकस करना चाहिए। आजकल अंडर कट, स्पाइक कट और पफ कट का ट्रेंड है। ये हेयरस्टाइल काफी हद तक लंबा दिखने में मदद कर सकते हैं।

लंबे कुर्ते

क्या आप जानते हैं कि फुल लेंथ वाले कुर्ते पहनकर भी लंबा दिखा जा सकता है। खास बात है कि इसमें आप फैशनेबल भी नजर आते हैं और इससे डिसेंट लुक भी मिलती है। मार्केट में आपको सस्ते में कई तरह के लॉन्ग कुर्ते मिल जाएंगे। इन्हें हमेशा जींस के ऊपर पहनने की कोशिश करें। ऑफिस से लेकर आउटिंग हर जगह के लिए ये आउटफिट बेस्ट है।

वी नेक वाली टी-शर्ट

जिनकी लंबाई कम हो उन्हें गर्मियों में वी नेक यानी वी गले वाली टी-शर्ट का फैशन ट्राई करना चाहिए। दरअसल, बंद गले वाली टी-शर्ट से हमारी गर्दन नजर नहीं आती है। ऐसे में हाइट और ज्यादा कम लगती है।

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button