लाइफस्टाइल

DIY face serum: सर्दियों में अपनी स्किन को रखिए ग्लोइंग, घर पर बनाइए DIY फेस सीरम 

सर्दियों में त्वचा (Skin Care In Winters) का ड्राई होना बहुत ही आम समस्या है। सर्दियों में सुखी हवा के कारण स्किन खुरदरी होकर फटने लगती है। ड्राइनेस की समस्या ज्यादा बढ़ने पर कई बार त्वचा से खून भी आने लगता हैं।

DIY face serum: घर पर बनाइए DIY फेस सीरम और सर्दियों में रखिए अपने स्किन को सॉफ्ट 


सर्दियों में त्वचा (Skin Care In Winters) का ड्राई होना बहुत ही आम समस्या है। सर्दियों में सुखी हवा के कारण स्किन खुरदरी होकर फटने लगती है। ड्राइनेस की समस्या ज्यादा बढ़ने पर कई बार त्वचा से खून भी आने लगता हैं।

ऐसे में आप अगर आप चाहते है कि ज्यादा पैसे खर्च किए बिना घर पर ही इसका इलाज किया जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ उपाय जिसके इस्तेमाल से आप अपने स्किन को सॉफ्ट रख सकते है। आप घर पर रखे ब्यूटी प्रोडक्ट से ही होममेड सीरम (Home Made Face Serum) बना सकते हैं। आइए जानते है घर पर कैसे बनाएं सीरम।

बता दें कि मार्केट में मिलने वाले फेस सीरम में भारी मात्रा में केमिकल पाया जाता है। यह स्किन को लाभ पहुंचाने के बजाए बहुत नुकसान पहुंचाता है। इसलिए घर पर ही सीरम बनाए और इसका इस्तेमाल करें।

read more : Tulsi for hair growth: बालों को लंबा और घना बनाने में सहायक है घर में लगा ये पौधा 

फेस सीरम बनाने का तरीका

1: हाइड्रेट सीरम

1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

1 चम्मच ग्लिसरीन

गुलाब के तेल की 1-2 बूँदें

सभी सामग्रियों को एक छोटे कंटेनर में रखकर मिला लें।

स्टोर करने के लिए मिश्रण को एक डार्क रंग की कांच की ड्रॉपर बोतल में डालें।

साफ, सूखी त्वचा पर कुछ बूंदें लगाएं और धीरे से मालिश करें। सर्दियों में रोजाना इसका इस्तेमाल करें।

2. एंटी-एजिंग सीरम

1 बड़ा चम्मच आर्गन तेल

विटामिन ई तेल की 2-3 बूंदें

लैवेंडर तेल की 2-3 बूंदें

इन सभी सामग्रियों को एक डार्क रंग की कांच की ड्रॉपर बोतल में डालकर मिला लें।

इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह हिलायें।

अपने चेहरे और गर्दन पर कुछ बूंदें लगाएं और धीरे से मालिश करें।

3. ब्राइटनिंग सीरम 

1 बड़ा चम्मच गुलाब का तेल

1 चम्मच विटामिन सी पाउडर (पानी में घोला हुआ)

नींबू का तेल की 1-2 बूँदें

सभी चीजों को एक कांच की ड्रॉपर बोतल में डालकर मिलाएं।

अपने मॉइस्चराइजर से पहले त्वचा को साफ करने के लिए लगाएं।

4. एक्ने से लड़ने वाला सीरम

1 बड़ा चम्मच विच हेज़ल

टी ट्री एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें

सामग्री को एक गहरे रंग की कांच की ड्रॉपर बोतल में मिलाएं।

इसे अपने शाम के स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।

फेस सीरम लगाने के बाद, नमी को बनाए रखने और अपनी त्वचा की रक्षा करने के लिए इसके ऊपर फेस मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन लगाएं। अधिक लाभ के लिए अपने सीरम को त्वचा पर धीरे से थपथपाएं जब तक कि त्वचा इसे अच्छे से शोख न लें।

केमिकल युक्त फेस सीरम के बजाय चेहरे के लिए प्राकृतिक घरेलू सीरम का ऑप्शन चुने और अपने चेहरे पर सीरम लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपकी त्वचा बिल्कुल साफ है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button