Kartik-Sara: सारा और कार्तिक को साथ देखना चाहते है फैंस, क्या वरुण धवन करेंगे उनकी मुराद पूरी?

Kartik-Sara: सारा कार्तिक की जोड़ी को फैन्स ने दिया प्यार, कार्तिक से मिलने पर सारा हुई अनकम्फर्टेबल
Highlights –
- मुंबई में एक इवेंट के दौरान दोनों एक – दूसरे के सामने आये।
- फिर क्या था इवेंट में जैसे ही कार्तिक ने सारा को देखा उन्होंने सारा को हग कर लिया।
- दोनों ने फोटो के लिए कई पोज भी दिए।
Kartik-Sara: बॉलीवुड के मोस्ट वानटेड मुंडा कार्तिक आर्यन और स्टाइल क्वीन सारा अली खान हाल ही में ब्रेकअप की खबरों के सालों बाद एक साथ नज़र आये। जी हाँ, दोनों ही हाथों में हाथ दिए कैमरा को पोज देते दिखे। लेकिन यहाँ हैरान करने वाली बात यह थी कि दोनों एक – दूसरे से थोड़े – थोड़े अलग – अलग ज़रूर दिखे लेकिन दोनों की नजदीकियां कुछ और ही बयां कर रह थीं। चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं।
दरअसल मुंबई में एक इवेंट के दौरान दोनों एक – दूसरे के सामने आये। फिर क्या था इवेंट में जैसे ही कार्तिक ने सारा को देखा उन्होंने सारा को हग कर लिया। उसके बाद दोनों ने फोटो के लिए कई पोज भी दिए। तब कक सब नार्मल था। लेकिन यहां सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह देखा कि सारा इस घटना से थोड़ी असहज लग रही थीं। गौर करने वाली बात ये की वरुण दोनों को मिलवाते नज़र आ रहे थे।
हालांकि ये सब देखकर सारा और कार्तिक के फैन्स खुश बहुत हुए और यही वजह है कि आज ट्विटर पर #Sartik ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही बॉलीवुड की गलियारे में ये बात गूंजने लगी कि कहीं सारा और कार्तिक का पैच – अप तो नहीं होने वाला है। .यह बात अगर कहीं से भी सच निकलती हैं तो सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा खुश कार्तिक और सारा के फैन्स होंगे।
Read More- तेजस्वी प्रकाश के वो वायरल लुक्स, जिन्हें देख आप हो जाएंगे दीवाने
सारा – कार्तिक आए थे जब करीब
एक वक्त था जब कार्तिक और सारा एक – दूसरे के काफी करीब थे। फिल्म लव आज कल 2 के शूटिंग के वक्त उन्हें काफी समय साथ में स्पेंड करते भी देखा गया था। रिलीज के बाद दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने दिल से अपनाया था। फैन्स का इंट्रेस्ट बॉलीवुड की इस नये – नवेले कपल में तब आया जब दोनों को फिल्म रिलीज के बाद भी एक साथ कई जगहों पर नज़र आने लगे।
जब आने लगीं दोनों की ब्रेकअप की खबरें
सारा ने कॉफी विद करण में अपने पिता सैफ अली खान के सामने यह कहा था कि उन्हें कार्तिक पर क्रश है। इसके साथ ही सारा ने कार्तिक को डेट करने की इच्छा भी जताई थी। इसके बाद दोनों की अफेयर की खबरें आनी शुरू हो गई थी। दोनों को कई जगह स्पॉट भी किया गया। खबरें यहाँ तक आईं कि कार्तिक ने सारा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।
यहाँ भी पढ़ेः ऋतिक की बहन सुनैना के बॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या था मामला
मुम्बई के इस इवेंट में सारा पैपराजी के कहने पर कार्तिक के साथ फोटो तो क्लिक कराती दिखीं लेकिन यहाँ सबसे हैरानी की बात यह है कि वह इस दौरान वो अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं और उनके चेहरे की हंसी गायब हो जाती है। इस वीडियो को देखते ही ट्रोलर्स ने सारा को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।
seeing sara and karthik together just reminds me of sara on comedy nights with kapil with varun skkskskskskhttps://t.co/vsAPWlLYIi
— meds ? ? (@kehnahikyaax) June 16, 2022
बता दें कि सारा और कार्तिक के फैन्स की उम्मीदें अब बढ़ गई हैं। वह अब उन्हें एक साथ देखना चाहते हैं। इससे यह भी कयास लगाए जा रहें हैं कि क्या कार्तिक – सारा फिर से एक साथ नज़र आयेंगे, क्या दोनों का होने पैचअप होने वाला है। फैन्स ने इस मीट को लेकर अपने रिएक्शन ट्विटर पर शेयर किये आइये इन ट्वीट्स पर एक नज़र डालते हैं।
i have always said and will always say that kartik was never this happy but with her. his face was always so lit up around Sara and same for her. Mere bacche. I want them back. @ god bro sun lo yaar!
— ?• (@benimlemisinn) June 14, 2022
lol literally your fd started it??? and everyone knows how kartik wanted sara to stay away from even her male friends when they were together. stop turning a blind eye to everything.
— omkari ♡ (@janhvisthetic) June 17, 2022
No they were actual couple
In fact in kapil sharma show sara said ki she has blocked kartik aryan and Kartik also went to us to surprise sara on her birthday— Raghav96 (@Raghavw69) June 16, 2022
But why is this highlighted so much Bollywood is full of such things ex partners hangout in parties why is not discussed so much even sara n kartik met yesterday only when it comes to #TejRan people start seeing things through magnifier
— TejRan4Ever (@Ran4Tej) June 17, 2022