काम की बात

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के आने से पहले किसान करें ये जरुरी तीन काम, जानें कब तक आ सकते है पैसे

पीएम किसान योजना की14वीं किस्त के आने से पहले कर ले ये जरुरी तीन काम करने पर ही किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये की आखिरी किस्त।

PM Kisan Yojana: 15 जुलाई के बाद आ सकती है 14 वीं किस्त, किसान आज ही करें ये तीन जरूरी काम

हमारे देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं को केंद्र या राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर चलती हैं। इनमें बिजली-पानी, आवास, राशन, पेंशन, बीमा समेत कई तरह की योजनाएं शामिल होती हैं। इसी कड़ी में एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसे किसानों के लिए लगाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल पूरे 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इन पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इस बार भी 14वीं किस्त के रूप में 2 हजार रुपये की किस्त जारी होने वाली है।किसानों को 13 किस्त मिल चुकी है और 14वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार की तरफ से किसानों को 15 जून तक ई-केवाईसी करा लेने का आदेश दिया गया था। 14 वीं किस्त पाने के लिए किसानों को तीन जरुरी काम करने होगें।

भू-सत्यापन –

अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप समय रहते भू-सत्यापन करवा लें। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आप14वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। किसानों को अपने खेत की खतौनी सहित मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, गाँव का नाम, पिता का नाम इत्यादि सभी विवरण को लिखकर भू-सत्यापन करना  होगा। ऐसे में अगर आपने अब तक ये काम नहीं करवाया है, तो आप इसके लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Read more: PM Kisan Yojana 14th Installment: जानिए कब तक आएगी किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त? इस कारण से हो रही देरी

ई-केवाईसी –

पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होता है। जो किसान ये काम करवा चुके हैं, उन्हें तो किस्त मिल सकती है। पर जिन्होंने अब तक ये काम नहीं करवाया है, उनकी किस्त रोक सकती है। आप आधिकारिक किसान पोर्टल के जरिए या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते  हैं।ई-केवाईसी करवाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल  के इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है –

आधार लिंक –

आपको 14 वीं किस्त का लाभ मिल सके, तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवा लें। यदि आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इस काम को करवा सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं किया तो आपकी 14वीं किस्त आपके खाते में नही आ पाएगे।इसलिए जरूरी हैं कि आप अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक कर लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button