काम की बात

Adani FPO Cancel: अडानी एंटरप्राइजेज के FPO हुए रद्द, जानिए क्या है पुरा मामला

Adani FPO Cancel: गौतम अडानी का सामने आया चौंका देने वाला बयान

Highlights:

  • अडानी ग्रुप अपनी लीडिंग कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ वापस लेने की घोषणा की    है।
  • यह भी साफ किया कि वो एफपीओ के निवेशकों को उनके पैसे लौटा देगी।
  • RBI ने  बैंकों से रिपोर्ट मांगी है कि उनके पास अडानी ग्रुप का कितना एक्सपोजर है।

Adani FPO Cancel: बीते बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद यह खबर आई कि अडानी ग्रुप अपनी लीडिंग कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ वापस लेने की घोषणा की है। कंपनी ने यह भी साफ किया कि वो एफपीओ के निवेशकों को उनके पैसे लौटा देगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि मार्केट स्थिर होगा तो उसके बाद ग्रुप कैपिटल मार्केट की स्ट्रेटेजी पर फिर से विचार करेगा।

आपको बता दें अडानी समूह ने अपने एफपीओ को लेकर बड़ा फैसला किया है। अडानी एंटरप्राइजेज  ने कहा है कि वो एफपीओ को रद्द कर रहे है। प्रेस रिलीज जारी कर अडानी एंटरप्राइजेज ने इसकी जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि वो 20 हजार करोड़ के अपने एफपीओ को वापस ले रहे है। निवेशकों को पैसा जल्द ही लौटाया जाएगा।

कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दे दी गई है। इस जानकारी में बताया गया है कि 1 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई। जिसमें शेलर सेल को वापस लेने का फैसला लिया गया। कंपनी ने कहा है कि वो निवेशकों के पैसे को वापस कर देगी। आपको बता दें कि ये अब तक का सबसे बड़ा फॉलो-ऑप-ऑफर था।

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि हमें एफपीओ का पूरा सब्सक्रिप्शन मिला।  जिसके लिए हम निवेशकों के आभारी है। बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड ने इस एफपीओ को रद्द करने का फैसला लिया है । उन्होंने कहा कि हमने शेयर बाजार में जारी हलचल को देखते हुए निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। एफपीओ से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे है।

Read more: Budget 2023 Live: इस साल के बजट में यह रहा खास, इन वर्गों को मिला सौगात

आपको बता दें 31 जनवरी को एफपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ और 1 फरवरी को इसके कैंसिल होने की खबर आ गई। अचानक से लिए गए इस फैसले को लेकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ठीक उसी वक्त आई। जब अडानी समूह ने अपना एफपीओ लॉन्च किया था।

वहीं बैंकिंग रेगुलेटर RBI ने आज बैंकों से रिपोर्ट मांगी है कि उनके पास अडानी ग्रुप का कितना एक्सपोजर है। यानी कि किस बैंक के पास अडानी ग्रुप का कितना कर्ज है।अडानी  ग्रुप पर चल रहे संकट के बीच आरबीआई का यह कदम काफी अहमियत रखता है।

गौरतलब है कि गौतम अडानी पिछले हफ्ते की शुरुआत तक दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स थे। Forbes के Real Time Billonare Index में वो दूसरे पायदान पर थे। लेकिन रिपोर्ट आने के बाद से वो 15वें नंबर पर आ चुके हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button